
सोशल मीडिया पर दो ट्रेनों के टक्कर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो और नमो भारत मेट्रो आपस में टकराने से बच गई।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- नमो भारत metro आपस में टकराने से बची लोगो में मची भगदड़ #ट्रेंडिंग #people #people_and_world #मेट्रो #
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें NDTV पर प्रकाशित मिली। 2 जनवरी 2025 को छपी इस रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी फ्रांसीसी शहर स्ट्रासबर्ग में एक दुर्लभ दुर्घटना में सुरंग में दो ट्रामा की टक्कर हो गई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए।
यह टक्कर स्ट्रासबर्ग के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास हुई, जो पेरिस के बाहर फ्रांस में सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें बीबीसी की भी एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया कि दो ट्रामा की टक्कर में 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलवा इस खबर को अन्य यूट्यूब चैनल ने भी कवर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा हमें The Sun के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी रिपोर्ट मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, फ़्रांस में एक स्टेशन पर दो ट्रामों की टक्कर में कम से कम 50 लोग घायल हो गए।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, फ्रांस में दो ट्रामा ट्रेन की टक्कर को दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का बताकर शेयर किया जा रहा हैं। वायरल हो रहा वीडियो इसी साल फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में दो ट्रामा के टक्कर का है।

Title:फ्रांस में दो ट्रामा ट्रेन की टक्कर को दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का बताकर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
