
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। महाकुंभ से जुड़ी आस्था कितनी बड़ी इसकी बानगी यहां पहुंच रही भीड़ ही बता रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें हजारों की भीड़ सड़क पर आसमान में गुब्बारे छोड़ते हुए दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा हैं कि महाकुंभ में करोड़ों हिंदुओं ने मिलकर आकाश में एक साथ गुब्बारे छोड़े।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक साथ एक करोड़ गुब्बारा प्रयागराज में छोड़ा गया #वायरल #ट्रेडिंग #रील्स #प्रयागराज #महाकुंभ #mahakumbh #paryagraj
अनुसंधान से पता चलता है कि….
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने जब वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो में एक जगह चाइनीज भाषा में कुछ लिखा हुआ नज़र आया। जब हमने उसे ट्रांसलेट किया तो हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ था। इससे ये तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है।
पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें mychinatrip नाम के इंस्टाग्राम पेज पर तीन सप्ताह पहले अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। जबकी प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था।
1 जनवरी को अपलोड इस पोस्ट में लिखा है -नानचांग, जियांग्शी, 2025 का स्वागत है। नववर्ष 2025 की शुभकामनाएँ!
इसके अलावा चीन के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मौजूद है। जिसमें जानकारी दी गई है कि 31 दिसंबर 2024 की रात को नए साल के जश्न के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। हजारों लोग नानचांग शहर के केंद्र में इकट्ठा हुए और नए साल का जश्न मनाने के लिए गुब्बारे छोड़े।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चीन में नए साल पर हुए जश्न के वीडियो को महाकुंभ का बताते हुए झूठ फैलाया गया है। कुंभ में एक करोड़ गुब्बारे छोड़ने का दावा फर्जी है।

Title:क्या महाकुंभ में करोड़ों हिंदुओं ने आसमान में छोड़े गुब्बारे? नहीं वीडियो चीन का है …
Written By: Sarita SamalResult: False
