
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें एक बूढ़े शिक्षक को एक युवा महिला छात्रा से शादी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो को वास्तविक घटना के रूप में साझा कर दावा किया जा रहा है कि एक शिक्षक ने फीस नहीं भरने पर अपने ही गरीब छात्रा से शादी कर ली।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- फीस जमा नहीं कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट के साथ शादी कर ली ! जय टनाटन..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें अप्पन दालान नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 27 दिसम्बर 2023 में प्रकाशित किया गया है।
जांच में आगे हमने चैनल में अपलोड अन्य वीडियो को भी देखा। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में अन्य एक वीडियो में रिक्शेवाले बने व्यक्ति से शादी करती नजर आ रही है। अन्य एक वीडियो में एक अन्य बुजुर्ग से शादी करती नजर आ रही है। निम्न में वीडियो देखें।
वहीं वायरल वीडियो में दिख रहा बूढ़ा व्यक्ति एक वीडियो में दो लड़कियों से शादी करता नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में वो पुलिस की वर्दी पहने हुए एक की मांग भरते नजर आ रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
मांग में सिंदूर भरने जैसा कई वीडियो इस चैनल में मौजूद हैं। जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ चैनल में मौजूद सारे वीडियो स्क्रिप्टेड हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, फीस न जमा करने पर बूढ़े मास्टर के अपनी स्टूडेंट से शादी करने के दावे से वायरल हो रहा वीडियो असल में स्क्रिप्टेड वीडियो है।

Title:क्या फीस न जमा कर पाने पर बूढ़े मास्टर ने अपनी स्टूडेंट से शादी कर ली? जानिए पूरा सच…
Written By: Sarita SamalResult: False
