यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश में आने और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने की बात कर रहे है।

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि “अब बीजेपी मुझे तो मुख्यमंत्री बनायेगी नहीं। इसलिये जिसे जहाँ मन करें वहाँ वोट दें, अच्छा बूरा सोचकर वोट दें। मेरा कार्यकाल अब पूरा हो चुका है।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान खुद कह रहे है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जायेगा इसलिये लोग किसी को भी वोट दे सकते है।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में आप देख सकते है कि ए.एन.आई न्यूज़ का चिन्ह और माइक दोनों दिख रहा है। इससे हम समझ गये कि यह ए.एन.आई ने पोस्ट किया है। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 27 जून को ए.एन.आई द्वारा प्रसारिता किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इसमें वो कह रहे है कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि इस धरती पर प्रधानमंत्री मोदी पधार रहे है। वंदे भारत ट्रेन का वे उद्घाटन कर रहे है। और वे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रहे है। इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने गये थे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा कि राज्य इतना आभारी है कि वह राज्य को नई वंदे भारत का उपहार दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के आने की और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने की बात कर रहे है। इसमें वो कही भी चुनाव की बात नहीं कर रहे है।

Title:इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान उनके मुख्यमंत्री नहीं बनने की बात नहीं रहे है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
