दैनिक जागरण का एडिटेड ग्राफिक गलत दावे से वायरल।

False Social

दैनिक जागरण के होली से जुड़े ग्राफिक को एडिट कर बकरीद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 

दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित एक सन्देश सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें लिखा है, ‘एक मुहल्ला एक बकरा’। पोस्ट के साथ यूजर्स दावा कर रहे है कि अखबार में ‘एक मुहल्ला-एक बकरा’ अभियान का विज्ञापन छपा है। 

वहीं संदेश में लिखा गया है – एक मुहल्ला-एक बकरा

इस बार बकरीद पर हो सके तो पुरे मोहल्ले मे

एक ही बकरे की कुर्बानी दे

इससे अपनापन बढेगा

खून खच्चर कम होगा

पानी की बर्बादी कम होगी

गन्दगी कम फैलेगी

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- बाश !!! बिल्कुल ऐसे ही,एक मोहल्ला, एक अखबार, भी होना चाहिए,देश की जनता में वैमनस्य कम होगा अपनापन बढ़ेगा,कागज कम खर्च होगा तो पेड़ बचेंगे,और पेड़ बचेंगे तो पर्यावरण बचेगा, और सबसे बड़ी बात अगर अखबार हर घर में नहीं पहुंचेगा तो खून खच्चर तो अपने आप ही कम हो जायेगा

फेसबुक 

खबर को फेसबुक पर तेज़ी से शेयर किया गया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में सबसे पहले हमने दैनिक जागरण में ऐसी कोई खबर प्रकाशित हुई है या नहीं ये जानने के लिए हमने गूगल पर अलग अलग कीवर्डस के साथ सर्च करना शुरू किया। 

पड़ताल में हमें ऐसा कोई एविडेंस नहीं मिला जिससे ये साबित हो की दैनिक जागरण ने बकरीद के लिए केवल एक बकरे की कुर्बानी को बढ़ावा देने वाला अभियान चलाया हो। 

लेकिन पड़ताल में हमें दैनिक जागरण की एक खबर मिली, जिसमें एक मुहल्ला, एक होलिका” के हेडलाइन के साथ खबर प्रकाशित किया गया है। 

प्रकाशित खबर के मुताबिक ये दैनिक जागरण की ओर से चलाया जाने वाला एक कैंपेन है, जिसमें लोगों से इकोफ्रैंडली होली मनाने की गुजारिश की गई थी। इससे प्रदूषण कम होगा और सामुदायिक भावना बढ़ेगी।’

हमें हरदोई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया 7 मार्च का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें होलिका दहन के दौरान न्यूजपेपर के अभियान के प्रभाव के बारे में बताया गया था। 

इसके अलावा,पड़ताल में हमें अभियान से संबंधित एक विज्ञापन 04 मार्च 2022 को दैनिक जागरण के मुरादाबाद संस्करण में प्रकाशित हुआ मिला। 

यह विज्ञापन वायरल पोस्ट के साथ काफी मेल खाती है। हमने वायरल पोस्ट और हमें मिले पोस्ट का विश्लेषण किया। जिससे साफ होता है कि खबर को एडिट कर फैलाया जा रहा है। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि दैनिक जागरण के होली से जुड़े ग्राफिक को एडिट कर बकरीद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:दैनिक जागरण का एडिटेड ग्राफिक गलत दावे से वायरल।

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False