सपा नेता राजेश यादव ने फैक्ट क्रेसेंडो को असली वीडियो दिया है। वायरल हो रहे वीडियो को एडिट किया गया है और इसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म होते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी के एक नेता ने यूपी में ठाकुर और ब्राह्मणों के खिलाफ गलत बयानबाजी की हैं। इस वीडियो में सपा नेता का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो “ठाकुर को ठकुरा कहा जाएगा और पंडित को पंडिता कहकर बुलाया जाएगा’…साथ ही वे ये भी कहते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो इन समुदायों के लोगों को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
बता दें कई यूजर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सपा ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की कटरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने गलत बयान दिया हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है कि “समाजवादी पार्टी को वोट करने वाले ठाकुरों और पंडितों सुन लो, समाजवादी सरकार आने के बाद ठाकुर को ठाकुरता, पंडित को पंडिता कहा जायेगा, और सबको मार दिया जाएगा।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करके जांच शुरू की, जिसके बाद हमे परिणाम में शाहजहांपुर पुलिस द्वारा एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा गया है कि वायरल वीडियो भ्रामक है और सपा नेता ने सदर बाजार थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए फैक्ट क्रेसेंडो ने सपा नेता राजेश यादव के पीआरओ अजीत यादव से संपर्क किया, उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है। और राजेश यादव के भाषण के कुछ हिस्सों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया हैं।
दरअसल, ये भाषण लगभग एक साल पुराना है। राजेश यादव ने उत्तर प्रदेश के पंडित और ठाकुर समुदायों को लेकर इस तरह की गलत बयानबाजी नहीं दी।
इसके अलावा, अजीत यादव ने हमें ओरिजिनल वीडियो भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है। मूल वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना था।
इस दौरान कटरा में स्थानीय विधायक के पिता के व्यवहार का वर्णन करते हुए सुना जा सकता है। कटरा में गुंडों द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में भाषण दे रह थे, राजेश यादव ने कहा कि अगर यूपी में सपा सरकार आती है तो सभी गुंडों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
ओरिजिनल वीडियो को एडिट करके एक वीडियो क्लिप बनाया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हो कि सपा नेता राजेश यादव जातिवाद को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं |
निचे दिए गए एडिटेड वीडियो और मूल वीडियो के बीच तुलनात्मक वीडियो देख सकते है।
अजीत यादव ने हमें सपा प्रत्याशी राजेश यादव की शिकायत का असली वीडियो भी भेजा है।
खबरों के मुताबिक, सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा वीडियो वायरल किया जा रहा हैं।
निष्कर्ष:
फैक्ट क्रेसेंडो ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया, हमारी जांच से साबित होता है कि समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव ने ठाकुरों और ब्राह्मणों के लिए भड़काऊ बयान नहीं दिया। गलत दावे के साथ उनके भाषण के अलग-अलग वीडियो को काटकर प्रस्तुत किया गया है।
(If you also have any suspicious messages, posts, photos, videos or news, send them to our WhatsApp Fact line Number (9049053770) for Fact Check. Follow Fact Crescendo on Facebook, Instagram and Twitter to read the latest Fact Check.)

Title:सपा नेता राजेश यादव ने ठाकुरों और ब्राह्मणों के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान ? क्या है सच…
Fact Check By: Aavya RayResult: False
