
२४ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Devendra Chouhan’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में जानेमाने लेखक जावेद अख्तर तथा फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी की एक तस्वीर साझा की गई है | तस्वीर में लिखा है- अगर मोदी फिर पीएम बन गए तो मैं और शबाना आजमी देश छोड़ देंगे – जावेद अख्तर | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि,
कहाँ जाना है पाकिस्तान
या फिर……………..
तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले did javed akhtar said she will leave india if modi voted to power again इन की वर्ड्स के साथ गूगल किया तो हमें इस वक्तव्य के बारे में खास परिणाम नहीं मिले | लेकिन हमें एक विडियो मिला जिसमे अख्तर यह कह रहे है कि, मुझे प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पसंद नहीं है, लेकिन मैं राहुल गांधी को भी इस पद पर देखना नहीं चाहता | टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा अपलोड यह विडियो आप इस लिंक को क्लिक कर सकते है |
हमें जावेद अख्तर द्वारा ऐसे किसी वक्तव्य का कोई परिणाम नहीं मिला | फिर हमने did shabana azmi said she will leave india if modi voted to power again इन की वर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
परिणाम से हम ‘इकनोमिक टाइम्स’ की एक खबर पर गए | इस खबर में कहा है कि, शबाना आजमी ने यह अफवाह फ़ैलाने के लिए फेक न्यूज़ ब्रिगेड को कोसा कि वह देश छोड़ देंगी अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने |
इसके अलावा हमें इसी विषय पर शबाना आजमी द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला |
इससे हमें पता चलता है कि, इस तरह की अफवाह शबाना आजमी के नाम से भी फैलाई गई थी | सो जावेद अख्तर के नाम से वायरल हो रहा यह पोस्ट भी उसी श्रेणी में आता है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “अगर मोदी फिर पीएम बन गए तो मैं और शबाना आजमी देश छोड़ देंगे – जावेद अख्तर।” बिलकुल गलत है | जावेद अख्तर ने इस तरह का वक्तव्य कभी नहीं किया |

Title:क्या जावेद अख्तर ने कहा कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो वह शबाना आज़मी के साथ देश छोडकर जायेंगे?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
