
१८ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Muna Bhai Sagar JD’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है, जिसमे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दिखाई दे रहे है | उनके सर पर नमाज की टोपी है तथा उनके सामने की मेज पर बहुत सारा खाना रखा है | पोस्ट के विवरण में लिखा है-
Bollywood superstar Sanjay Dutt, ne Rakha Roza Mubarak bat nhi do giy aap sab bhi
इस पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि, संजय दत्त ने रमजान के महीने में रोजा के उपवास रखे है | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |
इस परिणाम से हमें पता चलता है कि, संजय दत्त के सामने रखी मेज बिलकुल खाली पड़ी है | फिर हमने ट्वीटर का ‘Team Sanjay Dutt’ इस अकाउंट का ट्वीट का लिंक खोला | यह अकाउंट संजय दत्त के फैन्स द्वारा चलाया जाता है | इस ट्वीट पर हमें संजय दत्त का यही फोटो मिला | आप यह ट्वीट नीचे देख सकते है | यह ट्वीट २८ अप्रैल २०१९ को किया गया था |
इसके अलावा हमें यही फोटो संजय दत्त के इन्स्ताग्राम अकाउंट पर भी मिली | ‘Baba Sanjay Dutt Fan Official’ नामक अकाउंट पर यह फोटो १ मई २०१९ को अपलोड की गई है | फोटो क्रेडिट आनंद पंडित लिखा गया है |
इसके बाद हम इन्स्ताग्राम पर मूल फोटो के लिए आनंद पंडित के अकाउंट पर गए तो हमें उनका पोस्ट भी मिला, जो आप नीचे की स्क्रीनशॉट पर देख सकते है | २० अप्रैल २०१९ को आनंद पंडित द्वारा यह पोस्ट साझा किया गया था | इस पोस्ट में आनंद पंडित ने लिखा है कि, जब सब लोग बलराज चौधरी को थिएटर में देखने के लिए गए थे, तब संजय दत्त मेरे ऑफिस में थे |
इस संशोधन से पता चलता है कि, संजय दत्त की मूल फोटो रोजा इफ्तार की नहीं है, बल्कि तब की है जब वह २० अप्रैल को आनंद पंडित से मिलने उनके ऑफिस गए थे | इस मूल फोटो को फोटोशोप का इस्तेमाल कर उनके सामने की मेज पर ढेर सारा खाना रख दिया गया, उनके सर पर नमाज की टोपी पहनाई गई, कुर्ते पर तिरंगा का स्टीकर लगा दिया गया साथ ही पीछे मक्का-मदीना का फोटो लगाया गया |
आप दोनों फोटो की तुलना नीचे देख सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “Bollywood superstar Sanjay Dutt, ne Rakha Roza Mubarak bat nhi do giy aap sab bhi” बिलकुल गलत है | संजय दत्त की दूसरी फोटो को फोटोशोप कर रोजा वाली तस्वीर बनाई गई है |
