अज्ञात रेलगाड़ी में हुई डकैती को पुणे-मुंबई के बीच चलने वाली इंद्रायणी एक्सप्रेस का बताकर फैलाया जा रहा है |

False National Social

एक CCTV वीडियो के अनुसार 2 जनवरी 2020 को रेलगाड़ी में सफ़र कर रही एक महिला का पर्स चलती रेलगाड़ी से छीन लिया गया | यह वीडियो तब से सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो पुणे-मुंबई के बीच चलने वाली इंद्रायणी एक्सप्रेस का है |

क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस वीडियो की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

गूगल पर इस घटना के बारे में ढूंढने पर हमें मुंबई मिरर का 14 जनवरी 2020 को प्रकाशित एक ख़बर मिली, जिसमे बताया गया है कि यह घटना इंद्रायणी एक्सप्रेस की नहीं है |

मुंबई मिरर आर्काइव

इस ख़बर में मध्य रेलवे (सेंट्रल रेलवे) का इस घटना पर किया गया ट्वीट भी दिया गया है, जिसमे मध्य रेलवे ने इस बात को खारिज किया है कि यह घटना इंद्रायणी एक्सप्रेस की है |

ट्वीट आर्काइव

मध्य रेलवे के अनुसार इंद्रायणी एक्सप्रेस में कोई CCTV कैमरा नहीं है | वीडियो में रेलगाड़ी के आतंरिक भाग इंद्रायणी एक्सप्रेस से नहीं मिलता है | इस रेलगाड़ी का समय और CCTV मे दिखने वाला समय नही मिलता है | 

मध्य रेलवे के इस बयान से यह बात प्रमाण हो जाती है कि यह वीडियो इंद्रायणी एक्सप्रेस का नहीं है |

फिर यह रेलगाड़ी कौनसी है ?

हमने भारत में चलने वाली रेलगाड़ीयों में लगे CCTV कैमरे के बारे और पीले रंग के आतंरिक भागों के बारे में ढूंढा, तो हमें कुछ तस्वीरें और ख़बरें मिली |

Firstpost : आर्काइव : 29 सितम्बर 2017

इस ख़बर के अनुसार CCTV कैमरा भारतीय रेल के प्रीमियम रेलगाड़ियों में ही लगाये जायेगे| इन गाड़ियों में राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस का नामांकन था |

जब हमने इन दोनो रेलगाड़ियों की तस्वीरों को ढूंढा, तो शताब्दी एक्सप्रेस की तस्वीरों से वीडियो की काफ़ी समानताएं मिली | 

Financial Express : आर्काइव : 6 नवम्बर 2017

इस ख़बर के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस को एक नया स्वर्ण रूप दिया गया है | रेलगाड़ी के नए रूपांतर की तस्वीरें भी इस खबर में दी गयी है | इन तस्वीरों में से एक तस्वीर वीडियो के दिखने वाले रेल डब्बे से काफी मिलती है |

दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर आतंरिक रंगों को हमने सामान पाया | इस तुलना को आप नीचे देख सकतें है |

C:\Users\Fact5\Desktop\Indrayani Express\Shatabdi Express.png

जांच का परिणाम : 

प्राप्त परिणामों से यह तो स्पष्ट होता है कि, वाइरल हो रहा वीडियो इंद्रायणी एक्सप्रेस का नहीं है | किया गया दावा ग़लत है | 

Avatar

Title:अज्ञात रेलगाड़ी में हुई डकैती को पुणे-मुंबई के बीच चलने वाली इंद्रायणी एक्सप्रेस का बताकर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False