
इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया गया है कि शाहरूख खान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि लंदन में शाहरुख खान नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया |
२८ दिसंबर २०१९ को अपलोड किये गये फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि
“#BREAKING : लंदन में हो रहे #CAAProtests में भाग लेने पहुंचे #शाहरुख़ खान को आज हीथ्रो एयरपोर्ट से #गिरफ्तार कर लिया गया है। इंडिया की मुख्य #विपक्षी_पार्टियों ने इसे देश के लिए #शर्मसार कर देने वाली घटना तथा #ब्रिटेन में गठित नवीनतम सरकार और आरएसएस की #मिलीभगत करार दिया है। अब भी इसका फिल्म देखोगे हिन्दुओं ll #INDIAWITHCAB #IndiaSupportsCAB #PUCHHATAHINDU” |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने गूगल पर शाहरुख़ खान की गिरफ़्तारी की खबर को ढूँढने से की जिसके परिणाम में हमें इस सम्बंध में एक भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली | अगर वास्तव में ऐसी कोई घटना घटी होती को यह खबर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया द्वारा कवर की जाती |
तद्पश्चात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें ज़िमबियो वेबसाइट यह तस्वीर उपलब्ध मिली, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि बी.बी.सी रेडियो २ में मौजूद सितारे | तस्वीर के विवरण में लिखा गया है कि “बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान को बीबीसी रेडियो २ पर प्रशंसकों और प्रेस की भीड़ के साथ देखा जा सकता है |” इस तस्वीर को २१ जून २०१२ को बौफेर ग्रिफ्फिन की फोटो एजेंसी द्वारा खीचा गया था |
इसके आलावा हम शाहरुख खान के ट्विटर हैंडल पर गए, जहाँ हमें १ जनवरी २०२० को उनका एक ट्वीट मिला | इसमें शाहरुख को नए साल की बधाई देते हुए देखा जा सकता है |
हमें कई खबरों से पता चला कि शाहरुख खान ने इस बार नए साल का जश्न अपने घर पर ही मनाया |
जश्न की तस्वीरों को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है जहाँ हम शाह रुख खान को देख सकते है |

इस बीच, भ्रामक दावा किए जाने से एक दिन पहले २७ दिसंबर, २०१९ को मुंबई में एक जन्मदिन की पार्टी में शाहरुख़ खान के तस्वीरें प्रकाशित की गईं है, जिससे हमें पता चलता है कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होते समय शाहरुख खान भारत में ही थे |
यहां एक और मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान पार्टी में मौजूद थे |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर किये गये दावे सरासर गलत है क्योंकि शाहरुख़ खान हाल फ़िलहाल में न ही लंदन गये थे और ना ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है | २०१२ की पुरानी तस्वीर को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है |

Title:शाहरुख खान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किये जाने की ग़लत खबर हुई वाईरल|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
