
१६ फरवरी २०१९ को आई लव इंडियन आर्मी इस फेसबुक पेज पर यह तस्वीर पोस्ट की गई थी जो हाल में काफ़ी चर्चा में है | तस्वीर को काफ़ी लाईक और कमेंट मिले हैं और तेजी से साझा भी किया जा रहा है | तस्वीर कि हैडलाइन में कहा गया है कि “देश के जवानों की शहीद होने से ९ घंटे पहले कि फोटो” | तस्वीर व हैडलाइन १४ फरवरी २०१९ को हुए पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ मे है | पोस्ट का दावा है कि यह हमले में शहीद जवानो की हमले से ९ घंटे पहले की फोटो है |
आइए देखते है कि क्या यह वास्तव में उपरोक्त तस्वीर पुलवामा आतंकी हमले की शहीदों की आखरी तस्वीर है?
संशोधन के लिए हमने तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया | हमने पाया की इस तस्वीर को पुलवामा हमलों से पहले विभिन्न वेबसाइट पर इस्तेमाल किया गया है । इस तस्वीर का १४ फरवरी २०१९ को हुए पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों से कोई लेना-देना नहीं है ।
गूगल रिवर्स इमेज सर्च द्वारा दिए गए परिणाम के आधार पर और अधिक संशोधन करने पर हमने पाया की २४ जनवरी २०१९ को एस एस बी क्रेक ऑफिशियल नामक एक यूजर ने इस तस्वीर को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था।
और अधिक संशोधन पर हमने पाया कि यह तस्वीर २७ जनवरी २०१९ को ओइनो नामक एक वेबसाइट पर भी साझा की गई थी।
पॅरा कमांडो नामक Insta Stalkar सटाकर यूजर ने भी २७ जनवरी २०१९ को इस तस्वीर को साझा किया था |
स्पेशल फ़ोर्स आर्मी नामक एक यूजर ने विजिटएइफ्फेल के वेबसाइट पर इस तस्वीर को २७ जनवरी २०१९ को अपलोड किया था |
१ फरवरी २०१९ को हिन्दुस्तानीन नामक एक यूजर द्वारा इमग्लोजी के वेबसाइट पर इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था |
सर्वप्रथम तिरंगा @देशभक्ति नामक एक Insta Stalkar यूजर ने इस तस्वीर को ८ फरवरी २०१९ को साझा किया था |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने ‘आई लव इंडियन आर्मी’ के फेसबुक पेज द्वारा अपलोड किये गए तस्वीर को गलत पाया है | यह तस्वीर पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की नहीं है। तस्वीर द्वारा किया गया दावा की “यह १४ फरवरी २०१९ को हुए पुलवामा हमले से ९ घंटे पहले शहीदों की छवि है” को हमने गलत पाया, क्योंकि यह तस्वीर इंटरनेट पर हमला होने के पहले से उपलब्ध है। इस तस्वीर का हालही में हुए शहीद जवानों से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Title:क्या यह पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की ९ घंटे पहले कि फोटो है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
