तस्वीर में दिख रहा ट्वीटर हैंडल अभिनेता दिलजीत दोसांज का नहीं है। ये एक फेक हैंडल है।

इन दिनों इंटरनेट पर अभिनेता दिलजीत दोसांज के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है। उसमें किसानों की तरह पढ़े- लिखे लोगों को भी आंदोलन करना चाहिये था ऐसा लिखा हुआ
इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट दिलजीत दोसांज ने किया है। आप नीचे वायरल हो रहे पोस्ट को देख सकते है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें दिख रहे ट्वीटर हैंडल का नाम @diljitdosanjhi है। फिर हमने ट्वीटर पर इस नाम के हैंडल की खोज की, तो पाया कि ऐसा कोई हैंडल है ही नहीं।

इससे हमने अनुमान लगाया कि ये एक फर्ज़ी ट्वीट हो सकता है।
आगे बढ़ते हुये हमने ट्वीटर पर कीवर्ड सर्च किया और दिलजीत दोसांज के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल की खोज की। हमने पाया कि उनके ट्वीटर हैंडल का नाम @diljitdosanjh है।

वायरल हो रहे पोस्ट में दिख रहे ट्वीटर हैंडल के नाम में दिलजीत दोसांज के बाद एक आई (i) लगाया हुआ है, जो उनके असल ट्वीटर हैंडल के नाम में नहीं है।
फिर हमने उनके ट्वीटर हैंडल को खंगाला व वहाँ इस ट्वीट की खोज की परंतु हमें ऐसा कोई ट्वीट वहाँ देखने को नहीं मिला। जाँच के दौरान हमें गूगल पर ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख भी नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि अभिनेता दिलजीत दोसांज ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीटर हैंडल अभिनेता दिलजीत दोसांज का नहीं है।

Title:क्या किसानों की तरह पढ़े-लिखे लोगों ने भी आंदोलन करने का ट्विट दिलजीत दोसांज ने किया?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
