लाल सिंह चड्ढा फिल्म के प्रीमियर में थिएटर खाली रहने का झूठा दावा वायरल; जानिये सच…

Partly False Social

यह तस्वीर चेन्नई में हुये प्रेस मीट की है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म का प्रेस शो रखा गया था। यह उसका प्रीमियर नहीं था।

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म पर चल रहे विवाद के चलते इंटरनेट पर कई वीडियो व खबरें वायरल हो रही है। इस संबन्ध में एक तस्वीर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उसमें आप अभिनेता आमिर खान और उनके सह कलाकारों को एक थिएटर में बैठे हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म के प्रीमियर पर आमिर खान के बुलाने पर भी लोग नहीं आये और थिएटर खाली था।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“लाल सिंह चड्ढा के प्रीमियर में आमिर खान के बुलावे पर, आमिर खान के खुद थिएटर में होने के बावजूद भी थिएटर खाली रहा। हम फिल्म फ्लॉप करवा रहे थे; इधर तो प्रीमियर ही फ्लॉप साबित हो गया।“

फेसबुक 

आर्काइव लिंक


Read Also: क्या आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म न देखने को कहा? पुराना बयान गलत दावे के साथ वायरल


अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही तस्वीर 7 अगस्त को टीम आमिर खान नामक एक पेज पर शेयर की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, लाल सिंह चड्ढा के चेन्नई में हुये प्रेस मीट में नागा चैतन्य, उदयनिधि स्टालिन, मोना सिंह और आमिर खान बैठे है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस जानकारी को ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें G5 Media नामक एक फेसबुक पेज पर एक वीडियो प्रकाशित किया हुआ मिला जिसमें आप इस तस्वीर को देख सकते है। उसमें भी यही जानकारी दी गयी है कि यह दृश्य प्रेस मीट का है। 

फेसबुक

आगे बढ़ते हुये हमें सिनेमा एक्प्रेस नामक एक वेबसाइट पर एक तस्वीर प्रकाशित की हुई मिली। उसमें आप देख सकते है कि आमिर खान, मोना सिंह और बाकी अभिनेताओं ने वही कपड़े पहने हुये है जो वायरल तस्वीर में दिख रहे है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 7 तारीख को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म की तमिल प्रेस मीट चेन्नई के सत्यम थिएटर में हुई थी। फिल्म का तमिल संस्करण उदयनिधि स्टालिन की रेड जाइंट मूवीज द्वारा वितरित किया गया है और उनके और आमिर खान के साथ इस कार्यक्रम में फिल्म के अन्य कलाकार भी उपस्थित थे।

इसका वीडियो आप आमिर खान प्रोडक्शन्स के ट्वीटर हैंडल पर भी देख सकते है।

आर्काइव लिंक


Read Also: नीतीश कुमार ने भाजप के हाथ न मिलाने की बात की थी; ना कि राजद के साथ, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर लाल सिंह चड्ढ़ा फिल्म के प्रीमियर की नहीं है, चेन्नई में हुये प्रेस मीट की है।

Avatar

Title:लाल सिंह चड्ढा फिल्म के प्रीमियर में थिएटर खाली रहने का झूठा दावा वायरल; जानिये सच…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: Partly False