फ्रांस में AI सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को मैक्रों ने नहीं किया नजरअंदाज, फेक है वायरल दावा…

International Misleading

पेरिस एआई शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को नजरअंदाज किए जाने का दावा गलत है। कार्यक्रम का एक वीडियो क्लिप गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस और अमेरिका की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट में पहुंचे थें। उसी कार्यक्रम के एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तमाम वैश्विक नेताओं और प्रमुख हस्तियों से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि मैक्रों ने विश्व नेताओं का अभिवादन किया, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ नहीं मिलाया। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…
ED संज्ञान लेविश्वगुरु से हाथ नही मिलाया! ङन्का बज रहा है मित्रो |||

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च करने से की। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके हवाले से यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान फ्रांस पहुंचे थें। जहां पर उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की थी। इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी। इस संबंध में अमर उजाला कि प्रकाशित रिपोर्ट को देखने से पता चलता है कि पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया था और पीएम मोदी को अपना दोस्त बताया था। रिपोर्ट में दोनों ही नेताओं की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से गले लग कर और गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इसी जानकारी  के साथ हमें asianet की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में छपी तस्वीरों को देख कर यह समझ में आता है कि फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें खास समय और पूरा सम्मान दिया था।

न्यूज़ एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर 11 फरवरी 2025 को फ्रांस में हुए AI सम्मलेन से जुड़ी तस्वीरों को पोस्ट किया गया है। तस्वीरों में दोनों ही नेताओं के बीच की नजदीकी दिखाई दे रही है।

थोड़ा और सर्च करने पर हमें मैक्रों के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हुआ मिला। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी के पेरिस आगमन पर उनका गर्जमोशी से स्वागत किया गया।

फिर हमें पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल के हवाले से एक पोस्ट किया हुआ मिला। इसमें पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा के समापन की तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर मैक्रों, पीएम मोदी को विदाई देते हुए देखे जा सकते हैं।

हमें मिली 11 फरवरी 2025 को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के सह-अध्यक्ष थे। 

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया एआई युग की शुरुआत में है, जहां यह तकनीक तेजी से मानवता के लिए कोड लिख रही है और हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रही है।

पड़ताल के दौरान हमें इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एपी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इस सम्मेलन का पूरा वीडियो मिला। यहां पर हमने देखा कि (8.47 मिनट के फ्रेम पर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में मैक्रों  के साथ आते हैं। इसके बाद वे अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य लीडर्स से मिलते हैं और अंत में पीएम मोदी के बगल में जाकर बैठ जाते हैं।

वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि मेक्रों (14.22 मिनट पर) पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को (17.15 मिनट पर) मंच पर आमंत्रित करते हैं और दोनों एक बार फिर से गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले मिलते हैं।

वहीं यात्रा के दौरान एलिसी पैलेस में आयोजित डिनर में भी मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक गले लगाते हुए दिखाई दिए।

इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो हमें द डेली गार्डियन के यूट्यूब चैनल पर मिला है। 3 घण्टे 8 मिनट 47 सेकंड के लाइव स्ट्रीम किए गए इस वीडियो में (43 मिनट 18  सेकंड) से लेकर (54 मिनट 13) तक के हिस्से को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि वास्तव में, वायरल किए जा रहा वीडियो एक छोटी सी क्लिप का हिस्सा है जिसे उसके मूल संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है।

कार्यक्रम के वीडियो को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो को भ्रामक रूप से शेयर किया गया है। जबकि मूल रूप से, एआई एक्शन समिट के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति मेक्रों द्वारा पीएम मोदी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया गया था। कार्यक्रम के एक वीडियो क्लिप को उसके मूल संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:फ्रांस में AI सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को मैक्रों ने नहीं किया नजरअंदाज, फेक है वायरल दावा…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading