ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

Altered Political

सनातन धर्म को ‘गंदा धर्म’ बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा है।  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ममता बनर्जी एक मंच पर हाथ में माइक लिए जनता को संबोधित करते हुए यह कहती हैं, जानबूझकर जो एक गंदा धर्म इन्होंने बनाया, जुमला पार्टी ने बनाया। वो धर्म को हम नहीं मानते यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करते हुए उसे गंदा धर्म कह दिया। ममता बनर्जी के इस वायरल वीडियो को बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ साझा किया है जोकि इस प्रकार है…

ममता बनर्जी के अनुसार सनातन धर्म एक गंदा धर्म है? वोटों की खातिर कितनी और गिरेगी ये घटिया औरत?

https://vimeo.com/1075311312

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। ऐसा करने पर हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 1 अप्रैल 2025 का शेयर किया गया था। यह वायरल वीडियो का मूल वर्जन था। इसे देखने पर पता चला कि ममता बनर्जी अपने भाषण में कहती हैं, आर्मी में जो काम करते हैं उनकी एक ही पहचान होती हैफिर वो चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो। देखो रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद ने क्या बोला है? मैं रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के धर्म को मानती हूं। लेकिन मैं जानबूझकर एक गंदा धर्म जो इस जुमला पार्टी ने बनाया है, उसको नहीं मानती हूं। ये तो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है।इसमें स्पष्ट दिखाई देता है कि ममता ने कहीं भी सनातन को गंदा धर्म नहीं बताया। 

और खोज करने पर फिर हमें ममता बनर्जी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसी भाषण का लगभग 11 मिनट का एक लाइव वीडियो मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक यह भाषण 31 मार्च का है जब वो ईद के मौके पर उस दिन कोलकाता के रेड रोड पहुंची थीं। यहां भी इस वीडियो में दिखाई देता है कि ममता बनर्जी सबसे पहले लोगों को ईद की शुभकानाएं देती हैं उसके बाद वह बीजेपी और वाम दलों की जमकर आलोचना करती हैं। इसी दौरान वो बीजेपी पर धर्म पर राजनीति का आरोप लगाते हुए बीजेपी को जुमला पार्टी करार देते हुए कहती हैं कि वह उनके द्वारा जानबूझकर बनाए गए गंदे धर्म’   को नहीं मानतीं। इसके आगे वो कहती हैं, हर हिंदू आपके खिलाफ नहीं हैं, हर क्रिश्चियन आपके खिलाफ नहीं हैं। कुछकुछ पॉलिटिकल लीडर हैं जो इसमें सौदागारी करते हैं। ममता बनर्जी बीजेपी पर दंगे भड़काने का भी आरोप लगाती हैं। 

https://www.facebook.com/share/v/1BHANS5n6n

इस मामले पर हमें लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक 31 मार्च को ईद के त्यौहार के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता स्थित रेड रोड की नमाज में शामिल हुईं थीं। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द पर अपनी बात रखी और बीजेपी तथा अन्य दलों की धर्म की राजनीति की जमकर आलोचना की। रिपोर्ट के हवाले से लिखा गया था कि, ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में विभाजन की राजनीति के जरिए सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश का आरोप लगाते हुए यह कहा कि भाजपा का गंदा धर्म हिंदुत्व के सच्चे सिद्धांतों के खिलाफ है।

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो के बीच विश्लेषण किया। वीडियो देखने पर पूर्णतः स्पष्ट होता है कि ममता सनातन धर्म को गंदा धर्म नहीं बता रही थीं बल्कि वो बीजेपी पर धर्म की राजनीति की आलोचना करते हुए यह कह रही थीं कि, वह उनके द्वारा जानबूझकर बनाए गए ‘गंदे धर्म’ को नहीं मानतीं।यानी ममता बनर्जी के वायरल यह वीडियो अधूरा ही शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि ममता बनर्जी द्वारा सनातन धर्म को गंदा धर्म बताने के दावे से वायरल यह वीडियो अधूरा भ्रामक तौर पर फैलाया जा रहा है। जबकि असल में उन्होंने भाजपा के खिलाफ सियासी हमला बोलते हुए यह कहा था कि वो उनके द्वारा फैलाए जा रहे गंदे धर्म को नहीं मानती।

Avatar

Title:ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *