०८ अप्रैल २०१९ को हमारे फैक्ट क्रेस्सन्डो के वाट्सऐप नंबर- 9049053770 पर एक मैसेज हमारें पाठक द्वरा सत्यता जांचने के लिए भेजा गया | जब हमने उपरोक्त मैसेज अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर ढूंढा तो यह ज्ञात हुआ कि यह पोस्ट वाकई काफ़ी चर्चा में है | मैसेज में लिखा गया है कि फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग भाजपा में शामिल हो गए | २० दिसंबर २०१८ को कनक मिश्र नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि “लो..साला सब लफड़ा ही ख़तम हो गया..फेसबुक का मालिक ही भाजपा में शामिल हो गया” | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग भाजपा में शामिल हो गए | तस्वीर में हम मार्क ज़ुकेरबर्ग को भाजपा के प्रतिक चिन्ह वाला कपड़ा गले में पहने हुए देख सकते है | उनके साथ भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रवि शंकर प्रसाद हाथ मिलाते हुए देख सकते है | तस्वीर तेजी से साझा की जा रही | तस्वीर को १५० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली |
जो दावा किया गया है कि फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग भाजपा में शामिल हो गए है, सुनने में कुछ अटपटा लगता है | इसीलिए हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तस्वीर मिली |
अधिक ढूँढने पर हमें २१ मार्च २०१८ को NDTV द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर में हमें इस तस्वीर का उल्लेख मिला | खबर में छवि को एक संदर्भ के रूप में उपयोग की गयी है | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “फेसबुक डाटा लीक: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का मार्क जुकरबर्ग को कड़ा संदेश, कहा- …तो आपको भी समन कर सकते हैं”
NDTV की खबर में तस्वीर के नीचे अस्वीकरण दी गयी है जिसमे लिखा गया है कि इस तस्वीर को रवि शंकर प्रसाद के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट के संदर्भ हेतु लिया गया है |
गूगल सर्च पर अधिक ढूँढने पर हमें न्यूज़ ईस्ट वेस्ट के वेबसाइट पर यह तस्वीर नज़र आयी, इस तस्वीर को १० अक्टूबर २०१४ को प्रकाशित किया गया था | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “भारतीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ जुकरबर्ग” व उसके विवरण में लिखा गया है कि “फेसबुक के अध्यक्ष, मार्क जुकरबर्ग १० अक्टूबर, २०१४ को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री, रविशंकर प्रसाद से मुलाकात करते वक्त की तस्वीर” |
इसके पश्चात हमने रवि शंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को ढूँढने की कोशिश की | ट्विटर एडवांस सर्च के माध्यम से हमें रवि शंकर प्रसाद द्वारा १० अक्टूबर २०१४ को की गयी ट्वीट मिली | तस्वीर के शीर्षक में साफ़ साफ़ लिखा गया है कि “CEO @Facebook #MarkZuckerberg के साथ प्रधानमंत्री @ narendramodi के डिजिटल इंडिया के सपने को साझा किया |”
ट्वीट की गयी तस्वीर की अगर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के साथ तुलना की जाए तो हमें अंतर नज़र आता है | मूल तस्वीर में मार्क जुकरबर्ग ने भाजपा के चिन्ह वाला कपड़ा गले में नहीं पहना हुआ है | इस तुलना को नीचे देखा जा सकता है |
भाजपा के प्रतिक चिन्ह वाला कपड़ा मार्क जुकरबर्ग के गले में फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोड़ा गया है व यह कहकर साझा किया जा रहा है कि वह भाजपा पार्टी में शामिल हो गए है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त तस्वीर व उसके साथ किये गए दावों को गलत पाया है | तस्वीर में मार्क जुकरबर्ग के गले में फोटोशोप का इस्तेमाल कर भाजपा के प्रतिक चिन्ह वाले कपड़े को जोड़ा गया है |
