इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने बच्चा चोरी नहीं की। वह मानसिक रूप से बिमार है। हमने इसकी पुष्टि बैंगलुरु पुलिस से की है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ युवकों को और एक बुर्का पहनी हुई महिला को पुलिस लेकर जा रही है, यह देख सकते है। उसमें आप सुन सकते है कि एक शख्स बार- बार पूछ रहा है कि, “कही पर भी उठाते बच्चे को?” इसके साथ दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के शिवाजी नगर के बस स्टॉप पर पुलिस ने कुछ लोगों को बच्चा चोरी करते हुये रंगे हाथों पकड़ा।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“बेंगलुरु में ‘कपड़ों’ से पहचान सकते हैं?? शिवाजी नगर बस स्टॉप पर बच्चों के अपहर्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा गया। शहर में बच्चों के “अपहरण” करने का जमावड़ा, सभी जागरूक रहें।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने शिवाजी नगर स्थित कमरशियल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के पी.आई से संपर्क कर की। उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो शिवाजी नगर का ही है। यह घटना 16 अप्रैल की सुबह 3-4 बजे की है। रमज़ान के समय शिवाजी नगर में लोगों का काफी आवागमन रहता है। वहाँ खाने पीने की चीज़े व अन्य चीज़ो की काफी दुकाने है। वीडियो में दिख रहे लोग जिस शख्स पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया था उसके मां और भाई है और वह शख्स खुद दिख रहा है। दरअसल वे लोग बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निम्हान्स) अस्पताल में उस शख्स का ईलाज कराने आये थे। वह शख्स मानसिक रूप से बीमार है। अस्पताल में ईलाज के बाद वे लोग शिवाजी नगर बस स्टॉप के पास सुबह की नमाज़ के बाद कुछ खाने आये थे। उस दौरान वह शख्स अपने परिवार से अलग हो गया और एक दंपति और उनकी बच्ची के पास चला गया। उन्हें लगा कि वह उनकी बच्ची का अपहरण कर रहा है इसलिये उन्होंने पुलिस को फोन किया। उस बच्ची के पिता ने उस शख्स को पिटा भी था। पुलिस आयी और उन सब को पुलिस स्टेशन ले गयी। थाने में दोनों तरफ के बयान लिये और पता चला कि वह शख्स बच्चा चोर नहीं है, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।“
हमें उन्होंने यह भी बताया कि, “थाने में हमने उस शख्स की सारी रिपोर्ट चेक की और उससे पता चला कि वह मानसिक रुप से बीमार है। इसके बाद उस बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत वापस ली और मामला वही खत्म हो गया।“
पी.आई ने हमें यह भी कहा कि दोनों ही परिवार एक ही समुदाय से है। इसमें कोई भी सांप्रदायिक कोन नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें वह शख्स बच्चा चोरी नहीं कर रहा है। वह आदमी मानसिक रूप से बीमार है।

Title:बेंगलुरु में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति पर बच्चे के अपहरण का झूठा आरोप लगाया गया, वीडियो वायरल…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
