यह तस्वीर अभी की नहीं, बल्की वर्ष 2016 की है। तब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हैंडपंप से पानी पीते हुये दर्शा रही एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुये खिंची गयी थी।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ यूज़र ने लिखा है, “बिस्लरी की बोतल मंगाकर प्यास बुझाते मुख्यमंत्री बहुत देखे होंगे, पर ऐसा मुख्यमंत्री नही देखा होगा, जो अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप तक पहुँच जाए। रामनवमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।“ (शब्दश:)

Read Also: पुलिस कांस्टेबल के साथ बदतमीजी कर रहा यह शख्स मुस्लिम नहीं है; जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूवात में हमने इस तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें 13 जून 2017 टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर मिली। उस दौरान इस तस्वीर को डिजिटली एडिट कर काफी वायरल किया गया था। और उस सिलसिले में यह तस्वीर टाइम्स ऑफ इंडिया व कई मीडिया हाउस ने प्रकाशित की थी। आप नीचे देख सकते है।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 में फैक्ट क्रेसेंडो ने भी डिजिटली एडिट की गयी तस्वीर का अनुसंधान किया था।परंतु और जाँच करने हमने पाया कि तस्वीर वर्ष 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है। फेसबुक पर कई यूज़र ने इसे 24 अप्रैल 2016 को पोस्ट किया था। और जानकारी में यह लिखा है कि गोरखपुर के सांसद और उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सादगी का एक उदाहरण। आप नीचे दिये गये पोस्ट में देख सकते है।

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री बने थे और ये तस्वीर 2016 से वायरल है।
Read Also: लव जिहाद के स्क्रिप्टेड वीडियो को वास्तविक बताकर वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर गलत संदर्भ के साथ वायरल हो रही है। यह तस्वीर वर्ष 2016 में ली गयी थी। तब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे।

Title:क्या मुख्यमंत्री रहते हुये योगी आदित्यनाथ ने हैंडपंप से पानी पीया? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
