यह वीडियो वर्ष 2017 का है। तब यतिन नरेंद्रभाई ओझा भाजपा में नहीं थे, वे आम आदमी पार्टी में थे।

आगामी गुजरात चुनाव से जोड़कर कई पुराने वीडियो व तस्वीरों को गलत दावों के साथ साझा किया जा रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ऐसे कई दावों का फैक्ट चेक करता चला आ रहा है।
इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारें में कहते हुये सुन सकते है।
दावा किया जा रहा है कि हाल ही में गुजरात के एक भाजपा विधायक ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पोल खोल दी।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “गुजरात भाजपा के विधायक ने मोदी की राजनीति की पोल खोल दी।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड सर्च कर इस वीडियो की जाँच की। हमें यही वीडियो सुप्रिम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण के ट्वीटर हैंडल पर 26 अक्टूबर को शेयर किया हुआ मिला।
उन्होंने भी यही दावा किया है कि यह वीडियो अभी का है और भाजपा के विधायक ने प्रधानमंत्री और अमित शाह के बारें में बोला है। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते है।
फिर हमने इसके नीचे दिये गये कमेंट्स को देखा, वहाँ हमें स्पर्श उपाध्याय नामक एक पत्रकार का 26 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि वीडियो वर्ष 2017 में उनके द्वारा वरिष्ठ ऍड. यतिन ओझा के एक इंटरव्यू का वीडियो है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह इंटरव्यू उन्होंने जनचौक नामक एक न्यूज़ चैनल के माध्यम से लिया था। आप नीचे उनके ट्वीट को देख सकते है।
फिर इसको ध्यान में रखकर हमने जनचौक के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो की खोज की। हमें यही वीडियो 12 दिसंबर 2017 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस इंटरव्यू में यतिन ओझा ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बारे में कई राजनीतिक बातों का खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि वे दोनों राजनीतिक लाभ के लिये किसी भी हद तक जा सकते है।
इसको बाद हमने हमारे फैक्ट क्रेसेंडो के गुजराती टीम से बात कि और उन्होंने हमें बताया कि वर्ष 2012 में यतिन ओझा ने भाजपा छोड़ी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हुये थे। और अब तक वे आम आदमी पार्टी में ही है। इससे हम कह सकते है कि वर्ष 2017 में जब उन्होंने ये इंटरव्यू दिया था तब वे भाजपा का हिस्सा नहीं थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की पाँच साल पुराना है। इसमें दिख रहे यतिन ओझा तब भाजपा में नहीं, आम आदमी पार्टी में थे।

Title:क्या इस वीडियो में भाजपा विधायक ने मोदी-शाह की पोल खोली? पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
