यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की वर्ष 2021 में उनके जन्मदिन का है।

पिछले कुछ समय से बिमार रह रहे बिजनेस टाइकून राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। इसके बाद उनका हिंदी गाने पर डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आप देख सकते है कि वे व्हील चेयर पर बैठकर गाने का आनंद उठा रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह उनके निधन से पहले का अखिरी वीडियो है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं, राकेश जी का अंतिम विडीओ।” (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो बिजनेस टुडे पर 14 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो 5 जुलाई 2021 का है। उनके जन्मदिन पर उन्होंने डांस किया था और यह वीडियो उसी का है।
आगे बढ़ते हुये हमें यह वीडियो शेयरनॉमिक्स नामक एक यूट्यूब चैनल पर 15 अगस्त 2021 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें बताया गया है कि राकेश झुनझुनवाला उनकी पत्नी और उनके करीबी दोस्तों उत्पल सेठ, अमित गोयल के साथ “कजरा के” गाने पर नाच रहे थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की पुराना है। वर्ष 2021 में उनके जन्मदिन के दिन का है यह वीडियो।

Title:राकेश झुनझुनवाला के डांस करते हुये वीडियो को उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
