ट्रंप का हिंदुओं की तारीफ के दावे से वायरल वीडियो 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार का है।

इंटरनेट पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 48 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो यह कह रहे हैं कि मैं हिंदू का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अपनी बात की शुरुआत यह कहते हुए करना चाहता हूं कि यदि मैं राष्ट्रपति चुना जाता हूं, तो भारतीय और हिंदू समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा, जिसकी मैं आपको गारंटी दे सकता हूं। भारतीय और हिंदू अमेरिकियों की पीढ़ियों ने हमारे देश को मजबूत और सशक्त बनाया है। बहुत कम लोग इस बात पर विश्वास कर सकते हैं कि कड़ी मेहनत, शिक्षा और उद्यम के आपके मूल्यों ने वास्तव में हमारे देश को समृद्ध किया है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, सुरक्षा के बिना हमारे पास समृद्धि नहीं हो सकती है और यही कारण है कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राज्य अमेरिका के महान मित्र के रूप में भारत की सराहना करते हैं। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ट्रंप का यह भाषण उनके हाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद का है, जहां पर उन्होंने अपने पहले भाषण में भारत और हिंदू समुदाय की इतनी तारीफ़ की। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…
#Trump supporting #HinduNo USA Presidential candidate had the guts to say this ever in 256 years……256 वर्षों में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार में ऐसा कहने की हिम्मत नहीं थी…..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसमें उनके इस भाषण को लेकर ख़बर प्रकाशित की गई थी। हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 16 अक्तूबर 2016 में अपलोड किया हुआ यहीं वीडियो क्लिप मिला।वीडियो के साथ कैप्शन में #WATCH अमेरिकी चुनाव 2016: रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं हिंदुओं और भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं; अगर मैं (अमेरिका) राष्ट्रपति चुना गया तो भारतीय समुदाय को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा “ लिखा हुआ है। इससे इतना साफ़ हो गया कि वीडियो हाल का नहीं है।
फिर हमें ट्रंप के इस भाषण से जुड़ी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन की तरफ से न्यूजर्सी में आयोजित फंडरेजर कैंपन में डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे यहां उन्होंने भारत और हिंदू समुदाय की तारीफ करते हुए स्वयं को हिंदुओं का ‘बड़ा प्रशंसक’ बताया था।
हमें थोड़ा और सर्च करने पर 16 अक्टूबर, 2016 में प्रकाशित न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। इससे पता चला कि ट्रंप का यह भाषण 2016 के अमेरिकी चुनाव के दौरान का है। जिसके अनुसार ट्रम्प ने तत्कालीन राष्ट्रपति चुनाव से तीन सप्ताह पहले एक दुर्लभ अभियान पड़ाव के दौरान एडिसन, एन.जे. में एक कन्वेंशन सेंटर में रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यहीं भाषण दिया था।
वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को यहाँ देख सकते हैं जो पुष्टि करती है कि वायरल वीडियो 2016 का ही है।
अपनी पड़ताल में हमने ट्रंप के उस भाषण वाले वीडियो को देखा जो 2024 के चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्रंप के अपने पहले भाषण का था। इस भाषण को अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स बिजनेस के यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। अपनी जीत के बाद ट्रंप ने अमेरिकी जनता का आभार जताते हुए अपनी टीम के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया था। फ्लोरिडा के पाम बीच कंट्री कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है।‘ उन्होंने समर्थकों की मांग पर एलन मस्क को उभरता हुआ सितारा बताया था। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि, अपने भाषण में उन्होंने विशेषकर किसी देश का जिक्र नहीं किया था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप का वायरल वीडियो 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान का है। जहां पर उन्होंने हिंदू-अमेरिकी समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खुद को हिंदू समुदाय का बड़ा प्रशंसक बताया था। ट्रंप का वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

Title:डोनाल्ड ट्रंप का 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो हाल के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
