
५ मार्च २०१९ को फेसबुक पर साझा की गई जय मोदीराज की यह खबर काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | इससे पहले भी यह खबर व फोटो काफी चर्चा में थे तथा काफी बार शेयर किये जा चुके है | पोस्ट में साझा किये फोटो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक महिला व एक बच्चा है जिसके हैडलाइन में यह कहा गया है कि विंग कमांडर अभिनन्दन की पत्नी एवं बेटा प्रधानमंत्री के साथ | पाकिस्तान द्वारा रिहा किये जाने के बाद अभिनन्दन आर्मी अस्पताल में है व कहीं से यह खबर की पुष्टि नहीं हुई है अभिनन्दन की पत्नी व बेटा प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करने गए थे या उनकी कहीं मुलाकात हुई थी | तो आइये जानते है इसकी सच्चाई |
संशोधन से यह पता चलता है की…
फोटो की सत्यता का पता लगाने के लिए हमने उपरोक्त पोस्ट की फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज किया | हमें जो परिणाम मिले वह फोटो की सत्यता प्रमाणित नहीं करते है, जो कि नीचे की सर्च रिजल्ट के स्क्रीन शॉट से जाहिर होता है | यह रिजल्ट हमें किसी ठोस परिणाम तक नहीं ले जाते |
रिवर्स इमेज सर्च से पता नहीं लगने पर हमने गूगल पर अभिनन्दन की पत्नी तन्वी मरवाहा व बेटे की तस्वीर सर्च की | worldcelebrityhub वेबसाइट पर हमें विंग कमांडर अभिनन्दन तथा उनकी फॅमिली के बारे में जानकारी तथा फोटोज मिले, जो नीचे देखे जा सकते है |
इसके अलावा THE WEEK ने अपनी एक खबर में पीटीआई द्वारा जारी एक फोटो प्रकाशित किया है जिसमे अभिनन्दन, उनकी पत्नी, बेटा तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दिखाई दे रहे है जब यह सब लोग अभिनन्दन से मिलने आर्मी अस्पताल गए थे |
पोस्ट में दिया हुआ फोटो और हमें संशोधन के बाद प्राप्त फोटो की तुलना करने पर अभिनन्दन की पत्नी तथा बेटे के चेहरे एवं पोस्ट की फोटो के चेहरे एकदम ही अलग दिखाई देते है | सो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि पोस्ट में दिखाई दे रही महिला व बच्चा दोनों अभिनन्दन के परिवार का हिस्सा नहीं है |
कुछ दुसरे फैक्ट चेकर्स, BOOMLIVE, ONEINDIA, INDIA TODAY ने यह बात प्रमाणित की है कि पोस्ट की फोटो में दिखाई देने वाली महिला वास्तव में जान्हवी दास है, जो विख्यात चुनाव विश्लेषक प्रशांत किशोर की पत्नी है व वह बच्चा भी इस दंपत्ति का ही है |
ARCHIVE ONEINDIA | ARCHIVE INDIA TODAY
जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है कि पोस्ट की फोटो में दिखाई देने वाली महिला एवं बच्चा विंग कमांडर अभिनन्दन कि पत्नी तन्वी मरवाहा व बेटा नहीं है | अतः यह पोस्ट गलत (FALSE) है |

Title:अभिनन्दन की पत्नी व बेटा प्रधानमंत्री के साथ | क्या यह तस्वीर सही है?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
