क्या एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है? जानिए सच |

False National
यह चित्र हमने daily hunt और alumni.wiki की वेबसाइट से प्रतिनिधित्व हेतु लिया है । इस चित्र का निचे दिए लेख के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।

३ मार्च २०१९ को दिलीप सिंह नामक एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट साझा की जो काफ़ी तेजी से साझा हो रही है | एनडीटीवी  मोदी के विरूद्ध क्यों बोलता है, वजह सामने आ गई। हैडलाइन ते तहत इस पोस्ट में एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय कि तस्वीर के साथ लिखा है कि एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है व बीवी राधिका रॉय का असली नाम राहिला है | नीचे मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा के फोटो के साथ लिखा है – “एनडीटीवी पर कार्यवाही “लोकतंत्र की हत्या” कैसे हो गयी, एनडीटीवी ने गलत किया है तो क्या जांच नहीं होनी चाहिए | मीडिया को गलत काम करने की छूट थोड़ी मिली हुई है : डॉ. सुभाष चंद्रा, ज़ी मीडिया”

ArchivePost

पोस्ट में किया गया यह दावा कि एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है व बीवी राधिका रॉय का असली नाम राहिला है, कुछ अटपटा लगता है तथा सत्य से परे लगता है | इसलिए हमने ये जानने कि कोशिश की, क्या वास्तव में प्रणय रॉय व उनकी पत्नी राधिका रॉय की पहचान परवेज़ रज़ा और राहिला है?

संशोधन कि शुरुआत हमने गूगल सर्च से की | प्रणय रॉय नाम सर्च करने पर हमे विकिपीडिया में उनके बारे में कुछ जानकारी मिली |

विकिपीडिया में दिए जानकारी के अनुसार जो शख्स पोस्ट कि फोटो में है, उनका पूरा नाम प्रणय जेम्स रॉय है | वह अपनी पत्नी राधिका रॉय के साथ नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) के सह-संस्थापक और कार्यकारी सह-अध्यक्ष हैं। यह भी लिखा है कि उनका जन्म कोलकाता में हुआ था और उनकी माताजी आयरिश थी व पिताजी बंगाली हिन्दू थे |

आर्काइव लिंक

इसी प्रकार से हमने प्रणय रॉय की पत्नी राधिका रॉय के नाम से सर्च किया | विकिपीडिया के अनुसार शादी से पहले उनका नाम राधिका सिंह था व वे भी कोलकाता में पैदा हुई थी | वह एक भारतीय पत्रकार हैं और नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) की सह-संस्थापक हैं।

आर्काइव लिंक

प्रणय रॉय के पहचान से जुडी अधिक पुख्ता जानकारी पाने के लिए ‘फैक्ट क्रेसेंडो’ने उनसे फ़ोन द्वारा वार्तालाप किया व उनसे उनके व उनकी पत्नी राधिका रॉय की पहचान प्रमाण के लिए अनुरोध किया | फ़ोन के पश्चात हमारा उनसे ई-मेल द्वारा सम्पर्क हुआ व उन्होंने हमे पहचान प्रमाण के रूप में उनकी व उनकी पत्नी की पासपोर्ट की फोटो भेजी |

प्रणय रॉय के पासपोर्ट के अनुसार उनका पूरा नाम प्रणय लाल रॉय है और उनका जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ | उनके माता-पिता का नाम जेन रॉय व प्रतिप लाल रॉय है |

प्रणय रॉय कि पत्नी के पासपोर्ट के अनुसार उनका पूरा नाम राधिका रॉय है और उनका जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ | उनके माता-पिता का नाम कवाना दास व सूरज दास है |

प्रणय रॉय द्वारा हमे दिए गए तथ्य से हम इस बात की पुष्टि कर सकते है कि उनका नाम परवेज़ रज़ा नहीं है व उनकी पत्नी का नाम राहिला नहीं है |

निष्कर्ष : उपरोक्त पोस्ट में किये गए दावे के अनुसार प्रणय रॉय का नाम परवेज़ रज़ा व उनकी बीवी राधिका रॉय का नाम राहिला है | हमारे द्वारा तथ्यों कि जांच के पश्चात हम इस निष्कर्ष पर पहुचे है कि यह दावा गलत है | पासपोर्ट के मुताबिक प्रणय रॉय का पूरा नाम प्रणय लाल रॉय है, व उनकी पत्नी का नाम राधिका रॉय है |

Avatar

Title:क्या एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है? जानिए सच |

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False