वायरल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन के साथ नहीं बल्कि जर्मन मंत्री नील्स एनेन के साथ खड़े है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर को काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उनके साथ खड़े व्यक्ति हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन है।
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के बारें में एक रिपोर्ट प्रकाशित किया जिसके वजह से इस कंपनी को काफ़ी नुकसान भुगतना पड़ा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप ने अगले फाइनेंशियल ईयर में 40 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था लेकिन अब इसे घटाकर 15 से 20 फीसदी किया जा सकता है। रिपोर्ट में उन पर लेखांकन धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाया गया था।
वर्तमान में राहुल गाँधी के तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन के साथ मिलकर अडानी ग्रुप के खिलाफ साज़िश कर रहे है।
वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये जो पप्पू के साथ खड़ा है वो है हिंडेनबर्ग का चीफ नाथन एंडरसन. अदानी के खिलाफ जो साज़िश हुई है वो इसी ने की है। लेकिन इस फोटो को देख के आपकी समझ में आ जायेगा की इसके पीछे कौन है।”

ये तस्वीर फेसबुक पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें वायरल तस्वीर सहीत अन्य तस्वीरें कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर मिला| इन तस्वीरों को 22 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था| इस तस्वीर के साथ दिए गए जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ जर्मन मंत्री नील्स एनेन के साथ खड़े थे।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नील्स एनेन, राज्य मंत्री और बुंडेस्टाग के सदस्य से मुलाकात की और भारतीय और जर्मन राजनीति, केरल में बाढ़, जीएसटी और नौकरियों पर चर्चा की।“
इस मुलाकात के बारें में 2018 में कई मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित हुए थे जिनके अनुसार यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के चार दिवसीय दौरे के तहत हैम्बर्ग पहुंचे थे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिन्होंने राज्य मंत्री और जर्मन संघीय संसद बुंडेस्टाग के सदस्य नील्स एनेन से मुलाकात की। जर्मनी में उन्होंने हैम्बर्ग और बर्लिन में दो सभाओं को संबोधित किया था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया | हिंदुस्तान टाइम्स
हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक कौन है?
हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन है, हिंडनबर्ग रिसर्च फोरेंसिक वित्तीय रिसर्च करने का काम करते है। नीचे आप एंडरसन की तस्वीर देख सकते है।

निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन नहीं खड़े है बल्कि ये 2018 में जर्मन मंत्री नील्स एनेन के साथ खींची गयी तस्वीर है।

Title: तस्वीर में राहुल गांधी के साथ खड़े व्यक्ति हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन नहीं हैं।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
