किसान आंदोलन को जोड़ते हुए राकेश टिकैत का वायरल वीडियो पहले का है, जिसे अभी के घटनाक्रम से जोड़ कर शेयर किया है रहा है।

एमएसपी के अलावा अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। दो साल बीतने के बाद किसानों के इस आंदोलन को 2.0 भी कहा जा रहा है। तो कोई इसे 'चलो दिल्‍ली' का नाम दे रहा है। इससे पहले सोमवार को किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही थी। जिसके बाद अगले ही दिन मंगलवार को पंजाब-हरियाणा समेत तमाम राज्‍यों के किसानों ने दिल्‍ली के घेराव की तैयारियां कर ली। खास तौर से शम्भू और जींद बॉर्डर पर प्रदर्शन,झड़प और महाजाम की स्थिति बनी हुई है। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मंचों पर साझा किया जा रहा है। जिसमें वो यह कह रहे हैं कि ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर दिल्ली की तरफ मुंह करके खड़ा कर रखा है। ट्रैक्टर तो किसानों का टैंक है। वायरल इस वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया गया है कि राकेश टिकैत ने ये सब अभी हाल में कहा है। वहीं वीडियो में यूज़र द्वारा यह लिखा गया है…

13 फरवरी 2024 चलो दिल्ली।

“ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर दिल्ली की तरफ कु मुंह करके खड़ा कर रखा है- राकेश टिकैत”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से स्क्रीन शॉट्स लिया और उसको गूगल रिवर्स इमेज से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें डेक्कन डाइजेस्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई 2021 को एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। जिसमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें राकेश टिकैत कहते हैं कि ट्रैक्टर आंदोलन का साथी है और किसानों का टैंक है।

निम्न में वीडियो देखें।

इससे हमें इतना पता चला कि ये वीडियो अभी का या उनके तरफ से दिया गया हाल का बयान बिल्कुल भी नहीं है। इसके बाद हमने राकेश टिकैत के सोशल साइटों को स्कैन किया। जहां पर हमें यहीं वीडियो उनके फेसबुक पेज पर 10 जुलाई 2021 में साझा किया हुआ मिला। जिसके साथ ये जानकरी दी गयी थी कि उनका ये वीडियो संयुक्त किसान मोर्चा जिसका आयोजन सिंघु बॉर्डर पर हुआ था उस मंच से संबोधन का था। वायरल वीडियो वाले क्लिप को 9 मिनट 5 सेकंड से लेकर 9 मिनट 28 सेकंड की टाइम लाइन पर देख सकते हैं।

फिर हमने जांच में आगे बढ़ते हुए राकेश टिकैत के हाल के किसान आंदोलन पर दिए बयान को ढूंढा। जहां हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिसके अनुसार उनकी तरफ से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने की खबरें साझा की गई है। साथ ही प्रदर्शन में उनके शामिल होने की खबरें दी गयी है। लेकिन इस प्रकार का कोई बयान उनकी तरफ दिया गया हो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अंत में हमने वीडियो पर स्पष्टीकरण के लिए हरियाणा के कुछ पत्रकारों से संपर्क किया। जिनकी तरफ से यह जानकरी दी कि गई वीडियो बल्कि पुराना है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि राकेश टिकैत के वायरल वीडियो को हाल के घटनाक्रम से गलत तरीके से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, हाल के किसान आंदोलन के दौरान वायरल हुआ भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का यह वायरल वीडियो पुराना है। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:टिकैत का ट्रैक्टर का डीजल भरवाकर दिल्ली की तरफ मुंह करके खड़ा रखने वाला वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि दो साल पुराना है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False