क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े मंत्रियों को सुरक्षा दे रहे सिख सैनिकों को हटाया गया? जानिए सच…

False Political

वर्तमान में हो रहे किसान आंदोलन के चलते सोशल मंचों पर कई गलत व भ्रामक दावे वायरल होते चले आ रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई दावों का अनुसंधान किया है। इन दिनों किसान आंदोलनों में पंजाब के किसानों की अहम भूमिका के चलते सोशल मंचों पर एक खबर काफी चर्चा में है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े मंत्रियों को सुरक्षा दे रहे सिख सैनिकों को हटाया गया है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े मंत्रियों की सुरक्षा से सिख सैनिकों को हटाया गया-सूत्र। इसे कहते हैं डर, अच्छा है। डर के आगे जीत है किसान भाई जीत की ओर अग्रसर।“

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Sikh Soldiers for PM and Minister.jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

उपरोक्त खबर को इंटरनेट पर तेजी से काफी साझा किया जा रहा है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Sikh Soldiers for PM and Minister1.jpg

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने इस खबर को गलत व भ्रामक पाया है, विशेष सुरक्षा समूह के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने हमसे बात कर इन दावों को सरासर गलत बताया है ।

जाँच की शुरुवात हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की और ये पता लगाने की कोशिश की कि क्या वायरल हो रही यह खबर सच है, परंतु हमें इंटरनेट पर ऐसा कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो उपरोक्त खबर की पुष्टि करता हो। इसके पश्चात हमने प्रधानमंत्रीगृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला परंतु वहाँ भी हमें ऐसा कोई प्रेस विज्ञप्ति या सूचना दिखाई नहीं दी जिसमें वायरल हो रही खबर के संबद्ध में जानकारी दी गयी हो।

इसके पश्चात हमने विशेष सुरक्षा समूह (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला परिणाम में हमें वहाँ भी वायरल हो रही खबर के विषय में कोई सूचना जाहिर की हुई नहीं मिली। आपको बता दें कि विशेष सुरक्षा समूह भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

तदनंतर हमने विशेष सुरक्षा समूह के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा से संपर्क किया, उन्होंने वायरल हो रहे दावों को सिरे से नकारते हुये हमें बताया कि, “वायरल हो रही खबर सरासर गलत व भ्रामक है। हमने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है।“  

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त किया जा रहा दावा गलत है। फैक्ट क्रेसेंडो से इस बात की पुष्टि विशेष सुरक्षा समूह के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने स्वयं की है।

Avatar

Title:क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े मंत्रियों को सुरक्षा दे रहे सिख सैनिकों को हटाया गया? जानिए सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False