क्या नूपुर शर्मा केस में सुनवाई करने वाले जज जे. बी. पारदीवाला पहले कांग्रेस विधायक थे?

False Political

वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ दिख रहे जज जे.बी. पारदीवाला नहीं, बल्कि के.जी बालकृष्णन है। जज जे. बी. पारदीवाला खुद कभी कांग्रेस विधायक नहीं थे।। 

नूपुर शर्मा की ही अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश जे. बी. पारदीवाला ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके विवादास्पद बयान ने पूरे देश में आग लगा दी। इसलिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। 

सुप्रीम कोर्ट के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ एक जज की तस्वीर वायरल हो रही है। इसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि न्यायाधीश पारदीवाला 1989-90 में कांग्रेस पार्टी से विधायक थे। 

यूजर्स वायरल पोस्ट शेयर कर लिख रहे हैं – कन्हैया लाल की हत्या के लिए नुपुर शर्मा ज़िम्मेदार सुप्रीम कोर्ट जज जे. बी. पारदीवाला कांग्रेस MLA 1989 – 90, कुछ समझें ?

फेसबुकआर्काइव

वायरल पोस्ट को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

फेसबुक लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, न्यायाधीश जे. बी. पारदीवाला का पूरा नाम जमशेद बरजोर पारदीवाला है। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में वे पारसी समुदाय से आने वाले छठे जज हैं। 

उनका जन्म 12 अगस्त 1965 को मुंबई में हुआ था। वर्ष 1988 में वलसाड स्थित केएम मुलजी लॉ कॉलेज से उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1990 में गुजरात हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। वर्ष 2002 में उन्हें गुजरात हाईकोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया। 2011 में उन्हें गुजरात हाई कोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया और 2013 में स्थायी जज बने। फिर 9 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए। 

इस जानकारी में कहीं पर भी वे कांग्रेस के विधायक थे ऐसा नहीं बताया गया।

जे. बी. पारदीवाला के पिता थे विधायक 

जे. बी पारदीवाला के पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला भी 1955 में वलसाड बार में शामिल हुए थे। हालांकि बाद में वह कांग्रेस से विधायक बने। दिसंबर 1 जनवरी 1990 से मार्च 1990 के बीच, उन्होंने सातवी गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

बुर्जोर कावासजी पारदीवाला ने 1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उनका नाम है। 

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स कौन ?

हमने फोटो के रिवर्स इमेज किया।

कई लोगों ने सोनिया गांधी के साथ दिख रहे शख्स का नाम न्यायाधीश चलमेश्वर कहा है। इसको ध्यान में रख कर हम ने न्यायाधीश चलमेश्वर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया की यह तस्वीर उनकी नहीं, बल्कि के. जी बालकृष्णन की है। 

इससे पता चला कि वायरल तस्वीर 2007 की है। के. जी. बालकृष्णन के चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया की शपथविधी का यह कार्यक्रम था। राष्ट्रपति भवन में 14 जनवरी 2007 को यह हुआ था। इस कार्यक्रम में तत्कालिन राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भी मौजुद थे। 

कोनाकुप्पकटिल गोपीनाथन बालकृष्णन भारतीय न्यायाधीश हैं जो भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले केरल के पहले न्यायाधीश थे।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ दिख रहे जज जे.बी. पारदीवाला नहीं बल्कि के.जी बालकृष्णन है। जे. बी.  पारदीवाला कभी कांग्रेस विधायक नहीं रहे। लेकिन उनके पिता बुर्जोर कावासजी पारदीवाला कांग्रेस विधायक और गुजरात विधानसभा के स्पीकर थे।

Avatar

Title:क्या नूपुर शर्मा केस में सुनवाई करने वाले जज जे. बी. पारदीवाला पहले कांग्रेस विधायक थे?

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False