रेत के पहाड़ों के बीच में बना ये होटल भारत नहीं बल्कि चीन का है…

False Social

ये होटल चीन के गांसु प्रान्त के दुनहुआंग की है। तस्वीर का भारत या फिर राजस्थान से कोई संबंध नहीं है। 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक रेगिस्तान में अर्ध चांद का झील देखा जा सकता है, साथ ही झील के किनारे एक खूबसूरत होटल देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह खूबसूरत होटल भारतीय राज्य राजस्थान में जैसलमेर जिले के एक गाँव बागथल चौराहा के पास बाड़मेर में  स्थित है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- यह तस्वीर अमेरिका या लंदन की नहीं है, यह खूबसूरत होटल भारतीय राज्य राजस्थान में जैसलमेर जिले के एक गाँव बागथल चौराहा के पास बाड़मेर स्थित है।है न खूबसूरत नजारा…धोंरो में भी झील होती है

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर तस्वीर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। तस्वीर को 11 अप्रैल 2021 में अपलोड किया गया था। पोस्ट में दावा किया गया है कि तस्वीर चीन की है। 

पोस्ट में टैग कर लिखा गया है –Mingsha Mountain and Crescent Moon Spring …

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने गूगल सर्च किया तो हमें AFP में एक तस्वीर मिली, जिसमें बर्फ़ से ढकी झील देखा जा सकता है। तस्वीर वायरल तस्वीर के ढांचे से मेल खाती है। 21 जनवरी 2019 को ली गई तस्वीर के मुताबिक उत्तर-पश्चिम चीन के गांसु प्रांत के दुनहुआंग में मिंगशा पर्वत पर बर्फ से ढके क्रिसेंट मून स्प्रिंग का दर्शनीय स्थल है।

आगे Mingsha Mountain and Crescent Moon Spring  लिख कर गूगल मैप में सर्च करने पर हमें लोकेशन दिखी। जिसमें देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर और गूगल मैप की जगह मेल खाती है। इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर चीन की है, भारत की नहीं। 

हमने वायरल तस्वीर और गूगल मैप से तस्वीर का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

इसके अलवा वायरल तस्वीर हमें चीन की कई वेबसाइट पर मिली। इस तस्वीर को हर जगह दुनोहुआंग क्रिसेंट स्प्रिंग और मीशा पर्वत का बताया गया है। रिपोर्टस के मुताबिक, तस्वीर में नजर आ रही झील असली नहीं है। इस झील की लोकल लोगों की मदद से देखभाल की जाती है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि रेत के पहाड़ों के बीच में बने होटल की वायरल तस्वीर का सम्बन्ध भारत नहीं बल्कि चीन के नॉर्थवेस्ट गांसु प्रान्त के दुनहुआंग से है। तस्वीर भारत के राजस्थान से नहीं है। 

Avatar

Title: रेत के पहाड़ों के बीच में बना ये होटल भारत नहीं बल्कि चीन का है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False