पाकिस्तान में मुख्य अतिथि पर पैराग्लाइडर के लैंड करने की घटना का वीडियो 2023 का है।

इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई देता है कि एक पैराग्लाइडर लैंडिंग के दौरान सभा में बैठे एक शख्स पर जा गिरता है। यूज़र्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे है कि घटना पाकिस्तान की है। जहां पर एक सरकारी कार्यक्रम हो रहा था और इस बीच एक पैराग्लाइडर लैंडिंग के दौरान मुख्य अतिथि पर जा गिरा। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
ऐसी शानदार और जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस केवल पाकिस्तान में ही देखने को मिलेगी, जिसमें मुख्य अतिथि अपने सोफे से उठ जाए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह पाया कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा है। साथ ही एक फ्रेम में ‘Liberation Day GILGIT-BALTISTAN’ लिखा हुआ है। इससे हमें यह पता चला कि वीडियो में दिख रही घटना पाकिस्तान की ही है।
फिर हमने वीडियो के बारे में और अधिक पता लगाने के लिए गूगल पर की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें 13 नवंबर 2023 को खलीज टाइम्स की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट (आर्काइव) प्रकाशित मिली। हमने देखा की रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल स्क्रीन शॉट्स से मेल खाती है। जबकि रिपोर्ट के अनुसार वीडियो पाकिस्तान के गिलगित-बाल्तिस्तान में 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम का है। जब एक पैराग्लाइडर अपनी लैंडिंग के दौरान मुख्य अतिथि के स्टैंड पर जा उतरा था। ग्लाइडर को अपनी गति और अपने गंतव्य स्थान का गलत अनुमान हुआ था, जिसके चलते वह मैदान पर नहीं बल्कि सीधे स्टैंड में उतर गया था। इस बीच मुख्य अतिथि के आस-पास के स्टैंड में बैठे लोग जल्दी से दूर चले गए। हालंकि घटना के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ और अधिकारी उसकी मदद के लिए आगे आ गए।
आगे जा कर हमें यही वीडियो The Pakistan नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला। वहीं हमने वायरल वीडियो को एक्स अकाउंट पर एक पाकिस्तानी यूज़र द्वारा पोस्ट किया हुआ देखा।
साथ ही कुछ यूज़र्स के यूट्यूब चैनल पर इसी वीडियो को अपलोड किया हुआ देख सकते हैं।
इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो हाल की घटना नहीं है। यह 2023 में पाकिस्तान के गिलगित-बाल्तिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो है। जब एक पैराग्लाइडर लैंड करने के दौरान मुख्य अतिथि पर जा गिरा था। उसी घटना के वीडियो को हालिया संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:पाकिस्तानी पैराग्लाइडर्स का लैंडिंग के दौरान चीफ गेस्ट पर गिरने की पुरानी घटना पुरानी है।
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
