ट्यूनीशिया के एक स्कूल के क्लासरूम में बच्चे की पिटाई का वीडियो यूपी का बता कर हाल की घटना के दावे से वायरल….

False Social

यूपी का नहीं है स्कूल में बच्चे के साथ क्रूरता का वीडियो, यह उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया का वीडियो।

इंटरनेट पर एक स्कूल के क्लासरूम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी एक बच्चे को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूज़र्स उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन से वीडियो में दिख रहे कथित टीचर पर सख्त एक्शन लेने मांग कर रहे हैं। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है…

ये दरिंदे महंगीमहंगी फीस लेते हैं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कितना करते हैं। महोदय @Uppolice @DGP पता करिए कहा का वीडियो है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें तीन साल पुराना एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट्स इस्तेमाल किया गया है। ट्यूनीशियाई रेडियो स्टेशन Knooz FM के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 25 नवंबर 2021 की इस पोस्ट के अनुसार ये घटना ट्यूनीशिया के शहर सॉसे की है जब खैरुद्दीन पाशा नाम के स्कूल में एक शिक्षक, स्कूली छात्र के साथ हिंसक हो गया था। विवरण में यह भी बताया गया है कि क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक लैला बिन सस्सी ने वीडियो के बारे में Knooz FM को बताया था कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शिक्षा विभाग का है जिसने एक छात्र के साथ हिंसक रूप से मारपीट की थी। वीडियो की पुष्टि करने के लिए प्रशासनिक जांच कराने की जानकारी साझा की गई है।वहीं वीडियो में मारपीट कर रहा शख्स खैरुद्दीन पाशा स्कूल में बतौर उप शिक्षक काम करता था जो पाँचवी क्लास के बच्चों को पढ़ाता था। वीडियो के वायरल हो हो जाने के बाद शिक्षक को काम से निलंबित कर दिया गया था।

थोड़ा और सर्च करने पर हमें jawharafm.net की एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार सॉसे के तिफला क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में 10 साल के बच्चे के साथ टीचर ने मारपीट की थी।

हमें इस घटना पर नवंबर 2021 में छपी एक और मीडिया रिपोर्ट मिली। जिनमें वीडियो को देखा जा सकता है। इनके मुताबिक, ये घटना सॉसे गवर्नरेट के तफला प्रतिनिधिमंडल स्थित एक प्राइमरी स्कूल की है और जिस शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की थी उसके ऊपर पहले भी बच्चों पर इसी तरह के हमले करने के आरोप लगे थें।

पड़ताल करने पर हमें मिली ट्यूनीशियाई दैनिक Tunisnow की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 25 नवंबर, 2021 को ट्यूनीशिया के सूसे शहर में हुई थी। रिपोर्ट में वायरल वीडियो को पोस्ट किया हुए देखा जा सकता है।

इसलिए ये स्पष्ट होता है कि वायरल यूपी का नहीं है और न ये हाल की घटना है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि स्कूल के क्लासरूम में टीचर द्वारा एक बच्चे की पिटाई का वायरल हो रहा वीडियो यूपी के स्कूल का नहीं है। दरअसल ये वीडियो सॉसे का है और ये घटना साल 2021 में हुई थी। उसी वीडियो को हाल का बता कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:ट्यूनीशिया के एक स्कूल के क्लासरूम में बच्चे की पिटाई का वीडियो यूपी का बता कर हाल की घटना के दावे से वायरल….

Written By: Priyanka Sinha 

Result: False