कंप्यूटर पर काम करने की मूर्ति मैक्सिकन कलाकार ने बनाई है; ये प्राचीन भारतीय शिल्प नहीं

False Social

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत में 1400 साल पहले कंप्युटर चला रहै सैनिक की मूर्ति बनाई गई थी। इसको भारत में प्राचीन समय में तंत्रज्ञान के विकास का सबूत बताया जा रहा है। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – 1400 साल पहले, पल्लव राजा नरसिंह द्वितीय दृारा निर्मित… लालगिरी मंदिर में, एक कम्प्यूटर तथा कीबोर्ड के साथ बिजली का तार और ये सब पत्थर की दीवार पर एक सैनिक की मूर्ति भी उकेरी गई है…! यह कैसे हो सकता है…? तब ये आधुनिक बिजली भी नहीं थी…ये आधुनिक तकनीकी यंत्र भी नहीं थे..! उन्होंने इस की कल्पना किस तरह की होगी…?! देखने से पूरी तरह स्पष्ट होता है कि यह एक हाईटेक कंट्रोल रूम या किसी उन्नत अंतरिक्ष-यान का सटीक चित्रण किया गया है…!सत्य सनातन धर्म की जय 🚩

फेसबुक । आर्काइव

फ़ेसबुक पर यह तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसे यहां देख सकते हैं।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च करने पर पिंटरेस्ट वेबसाइट पर वायरल तस्वीर मिली। पोस्ट के विवरण में लिखा है, यह मेक्सिको सिटी के कलाकार राउल क्रूज़ की कृतियाँ है, जो की भविष्य की कल्पना करती हैं। यह एज़्टेक और माया सभ्यता के सौंदर्यशास्त्र अभी तक आविष्कार की जाने वाली तकनीकों के साथ मेल खाते हैं। 

यह तस्वीर कॉसमॉस लैटिनोस – एन एस्ट्रोलॉजी ऑफ साइंस फिक्शन फ्रॉम लैटिन अमेरिका एंड स्पेन’ नामक पुस्तक के कवर पेज के रूप में इस्तेमाल किय़ा गया है।

बुक के कवर पेज पर लगी तस्वीर की क्रेडिट किसे दी गई है यह जानने के लिए बुक को गूगल में ढूंढने कोशिश की। कवर पेज के लिए राउल क्रूज़ को क्रेडिट दिया गया है।

हमें वायरल तस्वीर राउल क्रूज़.आर्टिस्ट वेबसाइट पर भी मिली। तस्वीर के शीर्षक में ‘मेमोरी ऑफ़ द फ्यूचर’  और राउल क्रूज़ के नामलिखा गया है। राउल क्रूज़ का परिचय एक इलस्ट्रेटर, फाइन आर्टिस्ट, कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट के तौर पर दिया गया है।

कौन है राउल क्रूज़ ?

‘स्ट्रेंज हॉरिज़ोन्स’ नामक वेबसाइट पर राउल क्रूज़ के नाम के साथ वायरल तस्वीर मिली। जिसके शीर्षक में लिखा गया है ‘फ्यूचर एनसेस्टर’ और यह 9 अक्टूबर 2006 को प्रकाशित हुई है।

तस्वीर के विवरण में राउल क्रूज़ के बारे लिखा गया है कि राउल क्रूज़ (a.k.a. Racrufi) 1983 से फ्रीलांस इलस्ट्रेटर के रूप में काम कर रहे हैं। वो मेक्सिको में (फर्नांडीज पब्लिशिंग, रॉबर्टो गौडेली, मॉन्टेज), यूएस (मार्वल कॉमिक्स और पत्रिकाएं हेवी मेटल एंड स्पेक्ट्रम, अन्य के बीच) और अर्जेंटीना (लुमेन पब्लिशिंग) में काम करते हैं।

राउल क्रूज़ की चीन और अमेरिका में उनकी कलाकृतियों की कई प्रदर्शनी लग चुकी हैं। 

यह तस्वीर उन्होंने 2018 में अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी पोस्ट की है। लोगों ने कमेंट्स में उनके इस कला की सराहना की है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल तस्वीर कोई प्राचीन मूर्ति नहीं है, बल्कि मेक्सिको सिटी के कलाकार राउल क्रूज़ की एक आर्ट है।

Avatar

Title:कंप्यूटर पर काम करने की मूर्ति मैक्सिकन कलाकार ने बनाई है; ये प्राचीन भारतीय शिल्प नहीं

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False