
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी ही बेटी से शादी करने की बात कह रहा है। वीडियो में टोपी लगाए एक आदमी एक छोटी उम्र की लड़की के साथ बैठा है और कहता है कि अगर मैंने अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या गलत किया? वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने अपनी बेटी से ही शादी कर ली।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- लीजिए एक और मौज हब की खबर अब्दुल ने अपनी बेटी के साथ शादी कर ली कुछ दिन सपाई अपना घर शादी करेगा ऐसे..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला।वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है कि वायरल वीडियो फेक है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें राज ठाकुर नाम के शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। यहां पर वायरल वीडियो को 5 मार्च को अपलोड किया गया है। इंस्टाग्राम के रील्स के कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड हैं और किसी असली घटना के नहीं हैं।
राज ठाकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीयरल वीडियो अपलोड किया है। यहां पर भी जानकारी दी गई है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड हैं।
इसके अलावा राज ठाकुर ने कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किये हैं।जो केवल मनोरंजन के लिए बनाये गये हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मुस्लिम शख्स का अपनी बेटी से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह असली घटना नहीं है।

Title:मुस्लिम शख्स ने अपनी ही बेटी से शादी करने का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
