
सोशल मीडिया पर छा जाने की कोशिश में आज के युवा कुछ भी कर जाने को बेताब हैं। बाईकों पर राइड और स्टंट के तरीकों को बढ़ावा देने वाले वीडिओज़ की भरमार है । ऐसे में एक वीडियो जो आजकल जम कर वायरल किया जा रहा है, उसमें एक लड़की को बाइक पर स्टंट करते देखा जा सकता है। नीले रंग की बाइक का यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पापा की परी को कोई डर नहीं है। यातायात के नियम नोएडा पुलिस के नियंत्रण से बाहर है।
इस वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि…
पापा की परी नोएडा में आउट ऑफ कंट्रोल।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर रोबिनस्टंट्स नाम की प्रोफाइल पर मिला। वीडियो को 10 मई को अपलोड किया गया है।
वायरल वीडियो और असली वीडियो में सिर्फ गाना अलग है। वायरल वीडियो में हिंदी गाना है, जबकि मूल वीडियो में अंग्रेजी गाना है।

करीब आठ सप्ताह पहले इस वीडियो को रॉबिन स्टंट ने अपनी रील्स में अपलोड किया था।
रॉबिन डायमंड्स के ब्लॉग में लिखा है कि वह एक महिला स्टंट बाइक राइडर हैं और यूएसए में पली-बढ़ी हैं। 2014 में वह कैलिफोर्निया आ गई थीं।
रॉबिन की प्रोफाइल पर बाइक स्टंट के और कई वीडियो मौजूद है। इसके अलवा वायरल वीडियो में दिख रही नीले रंग की बाइक पर ही उन्होंने कई स्टंट किए है। निम्न में नीले रंग की बाइक में और एक स्टंट देखें।
पड़ताल में आगे हमें रॉबिन की फेसबुक प्रोफाइल मिली। जिसमें उनका लोकेशन अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया दिया गया है।

नोएडा में स्टंटबाजी-
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्टंटबाजी ने पुलिस और प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ा दी है। स्टंटबाजी के मामले भी पिछले दिनों काफी बढ़े हैं। गौतमनगर कमिश्नरेट इस मामले पर गंभीर है। नोएडा पुलिस की ओर से स्टंटबाजी की घटनाओं में कार्रवाई भी हो रही है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि स्टंट करती लड़की का वीडियो नोएडा का नहीं है। ये वीडियो अमेरिका से है जिसमें दिख रही लड़की एक प्रोफेशनल बाइक राइडर है।

Title:बाइक पर स्टंट करती युवती का वायरल वीडियो नोएडा का नहीं है।
Written By: Sarita SamalResult: False
