पलक सैनी नाम की वीडियो क्रिएटर के डांस का वीडियो, मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

False Social

वायरल वीडियो में गाने पर डांस कर रही महिला मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान नहीं है, पलक सैनी है जो एक डांसर और वीडियो क्रिएटर है।

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 29 वर्षीय युवक सौरभ की हत्या कर उसकी लाश को एक ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने इस हत्याकांड को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इसी संदर्भ से जोड़कर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला ब्लैक ड्रेस में बॉलीवुड गाने ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ पर डांस कर रही है। वीडियो के ऊपर मृतक सौरभ और आरोपी मुस्कान की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। जबकि एक आपत्तिजनक टेक्स्ट, ‘सौरभ राजपूत का मर्डर करने वाली डायन’ भी लिखा गया है। यूज़र्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि डांस कर रही महिला मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी है। पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स टाइप किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो पलक सैनी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 18 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ यूज़र्स द्वारा किए गए कमेंट में भी पालक सैनी ही बताया जा रहा है मुस्कान रस्तोगी नहीं।

मिली जानकारी की मदद से आगे बढ़ते हुए हमने पलक सैनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को भी खंगाला। उनके इंस्टाग्राम पर इस तरह के और भी वीडियो देखे जा सकते हैं। जबकि अपनी बायो में पलक ने खुद को मॉडल और वीडियो क्रिएटर बताया हुआ है। मौजूद जानकारी के अनुसार वो खरखौदा, सोनीपत की रहने वाली हैं।

हमने पाया कि पलक ने अपने फेसबुक पेज पर सोनीपत न्यूज़ लाइव नाम के हवाले से एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें स्पष्टीकरण देते हुए यह बताया गया था कि “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सौरभ और मुस्कान की फोटो वाला एक कोलाज भी मौजूद है। हालांकि, जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि डांस कर रही लड़की सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी नहीं, बल्कि पलक सैनी है, जो हरियाणा की रहने वाली है।”

अब हमने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को चेक किया, जिनके हवाले से यह पता चला कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। अमर उजाला की वेबसाइट पर 24 मार्च 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने सौरभ के शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी थी ।इस रिपोर्ट में हमें आरोपी मुस्कान रस्तोगी की मूल तस्वीरें दिखाई दी जो वायरल वीडियो से काफी अलग थी।

21 मार्च 2025 को प्रकाशित दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, “खाने में नींद की दवा देने के बाद आरोपित पत्नी मुस्कान ने आरोपित  प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले पति सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा। इतना ही नहीं कटा सिर व हाथ बैग में डालकर प्रेमी शहर में घूमा। शव के बाकी टुकड़ों को बेड के बाक्स में डाला। बाहर बैग फेंकने की जगह न मिलने पर घर आकर शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया।“

इस घटना से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां, यहां, और यहां पर पढ़ा जा सकता है।सभी रिपोर्टों में आरोपित महिला मुस्कान रस्तोगी की तस्वीर छापी गई है।

अंत में हमारे द्वारा दोनों की तस्वीरों का मिलान किया गया। इस बात की पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो मेरठ हत्याकांड की आरोपित महिला मुस्कान रस्तोगी का नहीं है। बल्कि डांसर और वीडियो क्रिएटर पलक सैनी का वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ पर डांस करती यह महिला मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान नहीं है। बल्कि डांसर और वीडियो क्रिएटर पलक सैनी है। पलक के एक वीडियो को गलत व भ्रामक दावे से शेयर किया गया है। 

Avatar

Title:पलक सैनी नाम की वीडियो क्रिएटर के डांस का वीडियो, मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *