कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हुई आतिशबाजी के वीडियो को, भारत के ICC चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के दावे से शेयर किया जा रहा है।

हाल में दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जिसके बाद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों ने टीम इंडिया की जीत का ज़ोरदार तरीके से जश्न मनाया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ है जो एक स्टेडियम में हुई आतिशबाजी के जश्न को दिखा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई के स्टेडियम में जबरदस्त आतिशबाजी और लाइटिंग की गई। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है…
दुबई मैदान से निकलते समय टीम इंडिया के जश्न का नज़ारा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो salman_07 नाम के इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर मिला। 24 दिसंबर 2024 तारीख़ में शेयर किए गए इस वीडियो को कुवैत फुटबॉल स्टेडियम का बताया गया है।
फिर हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें thetimeskuwait नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। यहां पर इन तस्वीरों को 22 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। कैप्शन के अनुसार ये तस्वीरें कुवैत में शुरू हुए खलीजी ज़ैन 26 (अरेबियन गल्फ कप) की है।
मिली जानकारी की मदद से आगे सर्च करने पर हमें जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गल्फ कप की एलेतिहाद फोटो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि 21 दिसंबर, 2024 को 26वें अरबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह हुआ था, जिसकी मेजबानी कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ने की थी।
फिर हमें 21 दिसंबर, 2024 को कुवैत समाचार एजेंसी KUNA की रिपोर्ट मिली, जिसमें कार्यक्रम में दृश्य प्रदर्शनों के माध्यम से शक्तिशाली संदेश दिए गए, जो खाड़ी के भाग्य की एकता और क्षेत्र के लोगों को एक बैनर के तहत जोड़ने वाले साझा दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। इसका समापन एक शानदार आतिशबाजी प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यहीं जानकारी कुवैत न्यूज एजेंसी Kuna के एक्स पोस्ट पर भी साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि 26वें अरब गल्फ कप फुटबॉल चैम्पियनशिप (गल्फ जैन 26) का उद्घाटन समारोह 21 दिसंबर, 2024 को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया था। पोस्ट में वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरें मौजूद हैं।
हमने देखा कि इसी वीडियो को कई यूजर्स ने साल 2024 में शेयर करते हुए इसे कुवैत का ही बताया है। स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो 2024 का है, जब कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह के दौरान आतिशबाजी हुई थी।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, वायरल वीडियो 26वें अरब गल्फ कप फुटबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह का है, जिसका आयोजन 21 दिसंबर, 2024 को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ था। उसी वीडियो को भारत के चैपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद आतिशबाजी के दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:ICC चैपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के नाम पर दुबई स्टेडियम में आतिशबाजी का पुराना वीडियो वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
