
प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के स्नान के साथ इसका समापन हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आतिशबाजी का यह वीडियो महाकुंभ के समापन का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिव्य, भव्य, अद्भुत, अनोखे विश्व के महान मानवीय महाकुम्भ का सुखद समापन….।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में हमें ”photographycliclucknow’ नाम के Instagram हैंडल पर वायरल वीडियो अपलोड मिला।यहां पर वीडियो के 15 नवंबर 2024 को पोस्ट की गई थी। जिससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।
इसके कैप्शन में यह लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बताई गई थी।
इसके अलावा हमें यूट्यूब पर एक पोस्ट मिला, जिनमें देव दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी दिखाई गई थी। 15 नवंबर 2024 को पोस्ट इस वीडियो के लगभग 5:30 मिनट पर वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली आतिशबाजी जैसा ही समान पैटर्न देखा जा सकता है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें NavBharat के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 16 नवंबर 2024 को शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वाराणसी के ललिता घाट पर देव दिवाली की रात हुए शो का है। वाराणसी के ललिता घाट से देव दिवाली की रात अद्भुत दृश्य देखने को मिले।
वायरल वीडियो को कई फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल ने नवंबर 2024 को शेयर किया है। वीडियो को वाराणसी की देव दिवाली का बताया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर महाकुंभ के समापन से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो नवंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो का महाकुंभ के समापन से कोई संबंध नहीं है।

Title:आतिशबाजी का यह वीडियो महाकुंभ के समापन का नहीं, वीडियो नवंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
