भारतीय टीम के खिलाड़ियों से पीएम मोदी के मुलाकात का वीडियो साल 2023 का है, हाल का वीडियो नहीं है।

अभी हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई थी। दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हरा दिया था। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय टीम से मिलते और बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी खिलाड़ियों से गले मिल कर पीठ थपथपाते और हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को हाल का समज कर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पोस्ट को शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…
इंडिया में जितने की खुशी में श्री नरेंद्र मोदी पीएम ने दी इंडिया टीम को जीत की बधाई
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह नोटिस किया कि वायरल वीडियो में दिख रहे खिलाड़ियों की जर्सी पर 2023 वर्ल्ड कप का लोगो बना हुआ था।

इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से खोज की। परिणाम में हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे 21 नवंबर, 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में लिखे कैप्शन के अनुसार “विश्व कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों को सांत्वना दिया था”।
और सर्च के पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। 21 नवंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप 2023 का फाइनल मैच हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाडियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास मुलाकात की थी और खिलाडियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था।
ऐसी हीं खबर हमें एएनआई की वेबसाइट पर भी मिली, जिसे 21 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। इसके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद पीएम मोदी भारतीय टीम के खिलाडियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे थें।
कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा छपी रिपोर्ट्स को देखने पर पुष्टि होती है की, पीएम मोदी ने 2023 के वर्ल्ड कप में फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इन रिपोर्ट को यहां,यहां और यहां देखें।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो 2023 विश्व कप फाइनल के दौरान का है जब टीम इंडिया से पीएम मोदी ने मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था और सांत्वना दी थी। उसी वीडियो को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में, भारत को मिली जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों से पीएम मोदी के मिलने का वीडियो बता कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:पीएम मोदी का भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात का पुराना वीडियो हाल में हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोड़ कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: Misleading
