आरोपियों को बुरी तरह पीटते पुलिसकर्मियों का ये वीडियो उत्तर प्रदेश से नहीं , इंदौर की 10 साल पुरानी घटना है …

False Political

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों को कुछ युवकों की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों को पुलिस पीट रही है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- उत्तर प्रदेश में आने जाने वाली लड़कियों को छेड़ना कितना भारी पड़ सकता है इन गुंडो की सात पुश्तें भी याद रखेंगी बेटी बहन सबकी होती है पर इनका इलाज सही कर रहे हैं बाबा जी 😁 का पार्ट 4

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायारल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें  hindustantimes की वेबसाइट पर मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉर्ट मौजूद है।

रिपोर्ट को 7 मई 2015 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो इंदौर पुलिस के एंटी गुंडा ड्राइव के दौरान का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ABP NEWS के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 29 मई 2015 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो इंदौर का है।

इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर उस समय आजतक  ने भी खबर प्रकाशित की थी। तालिबानी रुख अपनाने के लिए पुलिस पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप भी लगे थे। इस अभियान में पुलिस पर निर्दोष लोगों को पकड़ने के आरोप भी लगे थे। वहीं, कईयों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा भी था।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो 10 साल पुराना है और यूपी का नहीं, एमपी के इंदौर का है। तब पुलिस ने वहां कथित अपराधियों पर कार्रवाई की थी। इसलिए वायरल दावा फर्जी साबित होता है।

Avatar

Title:आरोपियों को बुरी तरह पीटते पुलिसकर्मियों का ये वीडियो उत्तर प्रदेश से नहीं , इंदौर की 10 साल पुरानी घटना है …

Written By: Sarita Samal  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *