वायरल वीडियो का प्रयागराज महाकुंभ से नहीं है कोई संबंध, बस हादसे को दिखाता वीडियो पाकिस्तान का है।

False Mahakumbh

महाकुंभ में बस हादसे के नाम पर पाकिस्तान का वीडियो वायरल…

उत्तर प्रदेश जे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 42 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। ऐसे में देशभर से आ रहे लोगों में जबरदस्त उत्साह है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोग एक ही रफ्तार में पहुंच रहे हैं। हालंकि इस बीच महाकुंभ में भगदड़ और आगजनी जैसी खबरें भी आई पर बावजूद इसके आस्था इन सभी चीजों पर भारी पड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बस को  नाले में गिरा हुआ दिखाया गया है बस के आसपास काफी सारे लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी जो नाले में गिर गयी। और हादसे में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। वायरल वीडियो एक फेसबुक रील है जिसमें एक टेक्स्ट को इस प्रकार से लिखा गया है…

महाकुंभ जानें वाली बस गिर गई नाले में 10 बच्चे सुर आदमी मर गए

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से यह पता लगाया कि क्या वास्तव में इस प्रकार की कोई घटना घटित हुई है। पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या सूचना नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। फिर हमने वायरल वीडियो से की-फ्रेम्स लेकर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमने 4 नवंबर, 2024 को एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त किया। यहां पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए (उर्दू से हिंदी में अनुवाद) बताया गया है कि रायविंड में किसी कार्यक्रम से लौटते वक्त एक बस नाले में गिर गई।

हमें यह वीडियो Dr Altaf Baloch नाम के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ में लिखा था, “रायविंड तब्लीगी जमात से लौटते समय यात्री बस नाले में गिरी”

अधिक सर्च करने पर हमें घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्टस मिलीं। इनमें पाकिस्तानी न्यूज प्लेटफॉर्म Aaj News के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को घटना के संबंध में खबर प्रसारित की गई थी। पता चलता है कि वीडियो पाकिस्तान का है।

पाकिस्तान के ही एक अन्य मीडिया चैनल Hum News की तरफ से इस घटना के संबंध में 3 नवंबर 2024 को न्यूज़ कवर की गई थी जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

पाकिस्तान मीडिया आउटलेट डॉन ने भी 4 नवंबर 2024 को इस घटना पर खबर प्रकाशित की है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार 3 नवंबर को रायविंड में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद लोग बस पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी लाहौर में पुली नंबर-2 के पास यह बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खुले नाले में गिर गई जिसमें 29 लोग घायल हुए थे। घायलों को रायविंड तहसील मुख्यालय स्थित अस्पताल एवं लाहौर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फंसी हुई बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया था। हादसे में किसी भी यात्री की मौके पर मौत नहीं हुई थी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 नवंबर 2024 को रायविंड में वार्षिक तब्लीगी जमात समागम से लौटते हुए 70 से अधिक लोगों को ले जा रही एक बस नाले में गिर गई थी जिससे हादसा हुआ था। 15 घायलों को रायविंड के तहसील मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल एक अन्य यात्री को जनरल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। 

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो का संबंध महाकुंभ में हुए ऐसे किसी भी हादसे से नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि असल में वीडियो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रायविंड का है, जहां यह घटना 3 नवंबर 2024 को हुई थी। पाकिस्तान में हुई इसी घटना के वीडियो को महाकुंभ 2025 से जोड़कर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:वायरल वीडियो का प्रयागराज महाकुंभ से नहीं है कोई संबंध, बस हादसे को दिखाता वीडियो पाकिस्तान का है।

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False