महाकुंभ में मॉक ड्रिल के वीडियो को असली घटना बताकर झूठे  दावे से वायरल….

Social

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोग आए हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिससे आठ लोग घायल हो गए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ मेला क्षेत्र के hospital में लगी भीषण आग 8 लोग हताहत

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग-अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें एक फेसबुक पोस्ट पर वायरल वीडियो मिला। प्रकाशित जानकारी के अनुसार ये एक मॉकड्रिल का वीडियो है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें यूपी पुलिस फैक्‍ट चेक के एक्‍स हैंडल पर एक पोस्‍ट मिला।  

13 जनवरी की इस पोस्‍ट में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को फेक बताते हुए लिखा गया, “कुम्भ मेला क्षेत्र में @fireserviceup द्वारा की गई मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध @kumbhMelaPolUP द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें।

इसके अलावा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस, यूपी के एक्‍स हैंडल पर भी हमें एक पोस्‍ट मिली।

 इसमें वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि महाकुंभ के विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।  27 दिसंबर 2024 को की गई मॉक ड्रिल का ये वीडियो है। भ्रामक तथ्यों के आधार पर अफवाह न फैलाएं।

पड़ताल में आगे हमें 27 दिसंबर 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य भी मौजूद थे। 

प्रकाशित खबर के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने 100 बेड के अस्थायी केंद्रीय अस्पताल में बीते दिनों रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता में मॉकड्रिल किया गया था। इस मॉकड्रिल में आग से बचने की प्रैक्टिस की गई थी।  

महाकुंभ के 5वें दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़…

प्रयागराज महाकुंभ के 5वें दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर उमड़ी। अब तक सात करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। स्नान मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा ने डुबकी लगाई थी। दस देशों का दल भी संगम स्नान करने पहुंचा। विदेशी दल ने अखाड़ों में संतो के दर्शन भी किए।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  महाकुंभ के अस्‍पताल में आग लगने का दावा झूठा है। मॉक ड्रिल के वीडियो को असली घटना समझकर  शेयर किया जा रहा हैं। यह मॉक ड्रिल 27 दिसंबर 2024 को हुई थी।

Avatar

Title:महाकुंभ में मॉक ड्रिल के वीडियो को असली घटना बताकर झूठे दावे से वायरल….

Written By: Sarita Samal 

Result: False