यह वीडियो यूक्रेन पर हो रहे रूस के हमले का नहीं है। यह सर्बिया के सेना के अभ्यास का वीडियो है।

हाल ही में चल रहे रूस- यूक्रेन हमले के पर्श्वभूमी पर इंटरनेट पर कई वीडियो व तस्वीरें इस हमले को जोड़कर साझा की जा रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो व तस्वीरों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।
फिलहाल एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिसमें आप लगातार हमले होते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि ये रूस इस तरह यूक्रेन पर मिसाइल बरसा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “रूस किस तरह से यूक्रेन पर कर रहा है हमला देखिए कैसे बरसा रहा है मिसाइल देखिए वीडियो।”
Read Also: बाजार में लगी आग का यह वीडियो यूक्रेन से नहीं; नाइजीरिया का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें इस वीडियो में दिख रही तस्वीरें डीफेन्स 24 नामक एक वैवसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। यह तस्वीरें 19 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित एक लेख में पोस्ट की गयी थी। आप नीचे देख सकते है।

इस लेख में दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सर्बिया में स्थित सजेनिका के पास पेस्टर परीक्षण स्थल पर सर्बियाई रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न हथियार से होने वाली गतिविधियों का आयोजन किया था।
इस कार्यक्रम सैनिकों का अभ्यास देखने के लिये सर्बिया के रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर वुलिन मौजूद थे। और इसके वीडियो को सर्बिया के रक्षा मंत्रालय ने शेयर किया था।
आगे की जाँच में हमें रक्षा मंत्रालय और सर्बियाई सेना के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहे वीडियो का 17.15 मिनट का मूल वीडियो मिला। उसमें वायरल हो रही वीडियो क्लिप को शुरुवात से लेकर 0.37 मिनट तक देख सकते है।
यह वीडियो 11 अक्टूबर 2020 को प्रसारित किया गया था। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, सर्बिया में हुये अभ्यास कोओपरेशन 2020 में सर्बियाई सेना की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। इसमें सर्बियाई सेना की हवाई और विमान-रोधी कार्रवाई, हवाई आग सहायता, भूमि सेना के आक्रामक संचालन और विशेष बलों के उतरने की क्षमता को दिखाया गया था।
Read Also: सैनिक द्वारा बच्ची को बचाने का यह वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध का नहीं; इराक का पुराना वीडियो वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो सर्बिया में सेना द्वारा किये गये अभ्यास कोओपरेशन 2020 का वीडियो है। इसका हाल ही में चल रहे रूस- यूक्रेन हमले से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:सर्बियाई सेना के युद्ध अभ्यास के पुराने वीडियो को रूस- यूक्रेन हमले का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
