बांग्लादेश में मजार में हुई तोड़फोड़ का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल…..

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक इलाके में तोड़फोड़ करते और आगजनी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को पश्चिम बंगाल में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है कि – पश्चिम बंगाल की हिजड़ी सरकार के कारण हो रहा हिन्दुओं पर अत्याचार! जलाएं जा रहे हैं, हिन्दुओं के घर-दुकान-मकान! पुलिस प्रशासन हुआ लाचार!

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  ‘जन्नत प्रियोति’ नाम के एक  फेसबुक पेज पर मिला। यहां 25 मार्च को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया था कि ये दोगाछी यूनियन नाम की जगह का है जहां एक पीर के आवास को ध्वस्त कर दिया गया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें Bangladesh Awami League नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता जूलता वीडियो मिला।प्रकाशित जानकारी के अनुसार मार्च को बांग्लादेश के पबना जिले के दोगाछी इलाके में एक मजार में उपद्रवियों के एक गुट ने तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी।

https://www.facebook.com/share/r/1JCDoUZYuJ

इसके अलावा वायरल वीडियो की खबर हमें कई बांगलादेशी मीडिया रिपोर्टस में मिलीं। जिसे यहं,यहां और यहां पर देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों के अनुसार 22 मार्च को बांग्लादेश के पबना जिले के दोगाछी इलाके में एक मजार में उपद्रवियों के एक गुट ने तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी। आरोप था कि मजार में अश्लीलता चल रही थी।

चैनल24  खबर के अनुसार कुछ सालों पहले दिलावर हुसैन सईद नाम के एक शख्स ने खुद को पीर बताकर अपने घर में एक मजार बना ली थी। अश्लीलता के साथ ये आरोप भी लगे थे कि मजार की आड़ में वो नशीली सामग्रियों का धंधा चलाता है। कई बार गांव वालों ने आपत्ति जताई थी।  पुलिस ने भी चेतावनी दी थी।इसके बावजूद जब उस मजार को बंद नहीं किया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा कर दिया।

स्पष्टीकरण के लिए हमने बांग्लादेश अवामी लीग के साथ संपर्क किया उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वीडियो बांग्लादेश के पबना जिले का है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है । ये वीडियो बांग्लादेश के पबना जिले का है जहां एक मजार में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी।

Avatar

Title:बांग्लादेश में मजार में हुई तोड़फोड़ का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल…..

Written By: Sarita Samal  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *