कंधे पर बेटी को ले जा रहे शख्स को एक आदमी ने गोली मारी, इस घटना को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Communal Missing Context

वीडियो में दिखायी गयी घटना में कोई सांप्रदायिकता एंगल नहीं है। इसमें आरोपी और पीड़ित दोनों ही मुस्लिम समुदाय से है।

इन दिनों एक सी.सी.टी.वी फूटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप रास्ते पर जा रहे एक शख्स को एक दूसरे शख्स द्वारा बंदूक से गोली मारते हुये देख सकते है। उसमें आप देख सकते है कि पीड़ित शख्स अपने कंधे पर अपनी बेटी को ले जा रहा होता है, तभी रास्ते पर चल रहा एक शख्स उसे गोली मार देता है और बाइक पर बैठकर चला जाता है। दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स ने गोली मारी वह मुस्लिम है और जो पीड़ित है वह हिंदू है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“जिहादी तारिक अली को उस फूल सी छोटी बच्ची का भी तरस नहीं आया। कंधे पर अपनी बेटी को ले जाते वक़्त उसके पापा की तारिक ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना: उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर की है।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 15 तारीख को ए.बी.पी गंगा के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोतवाली चौक इलाके के बाबुजय मोहल्ले में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। यह घटना 13 अगस्त की है। पीड़ित का नाम शोएब है जो पंजाब की एक फैक्ट्री में काम करता था। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर वह अपने परिवार के पास आया था। वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था और अपनी बेटी को कंधे पर बैठाये घर वापस लौट रहा था। तभी बदमाशों ने प्लेन कर उसको गोली मार दी। इसके बाद शोएब को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली ले जाया गया।  

आर्काइव लिंक

दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी तारीक के समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। इसमें बताया गया है कि आरोपी तारीक के भाई की शादी पहले पीड़ित शोएब की जिस लड़की से शादी हुई है उससे होने वाली थी। परंतु कुछ कारणों की वजह से वह रिश्ता टूट गया। इस वजह से आरोपी नाराज़ था। और इसलिये उसने शोएब को गोली मारी।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 14 अगस्त को शाहजहांपुर पुलिस का एक ट्वीट मिला। उसमें उन्होंने घटना के बारे में बताया है।

आर्काइव लिंक

उपर दी हुई न्यूज़ रिपोर्ट में कही भी ऐसा नहीं बताया गया है कि पीड़ित हिंदू था और ऐसा भी नहीं बताया गया है कि इस घटना में हिंदू- मुस्लिम वाला कोई एंगल है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में दिखायी गयी घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक कोण नहीं है। इसमें दोनों आरोपी और पीड़ित मुस्लिम है।

Avatar

Title:कंधे पर बेटी को ले जा रहे शख्स को एक आदमी ने गोली मारी, इस घटना को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Missing Context