
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों को पीएम के सामने महंगाई डायन गाना गाते हुए दिखाया गया है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के मारीशस दौरे पर लोगों ने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाना गाकर पीएम मोदी पर चुटकी ली।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी के मॉरिशस दौरे में भी महंगाई डायन का डंका बजा। अब बताओ, ऐसे भी कोई बेइज्जत करता है भला?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें पीएम मोदी के आधिकारिक X हैंडल पर मिला।11 मार्च को शेयर किए गए इस पोस्ट में लोग ढोल मंजीरे के साथ गीत गा रहे हैं— ‘स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं। धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो… मोदी जी पधारे हैं। जन्मों का नाता है। जय मॉरीशस बोलो, जय भारत। पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, ‘मॉरीशस में यादगार स्वागत।
आगे सर्च के दौरान गुड न्यूज टूडे के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो का असली वीडियो मिला। इसमें बताया गया कि मारीशस में पीएम मोदी का स्वागत गीत गवई से किया गया।
गीत गवई का गायन सुनकर पीएम मोदी भी मंत्रमुग्ध हो गए और महिलाओं का साथ देने लगे। इस वीडियो रिपोर्ट में आपको मॉरिशस और गीत गवई के रिश्ते के बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें बताया गया कि बिहार के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाएं गीत गवई को मारीशस लाई थीं।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडिओ एडिटेड है।
इसके अलावा कई अन्य न्यूज चैनल ने भी यह वीडियो शेयर किया था। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ भोजपुरी लोकगीत ‘गीत-गवई’ गा रहे थे जिसके बोल थे, ‘स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं। लोगों ने महंगाई डायन’ गाना नहीं गाया।

Title:क्या मॉरीशस में पीएम मोदी के सामने ‘महंगाई डायन’ गाना गाया गया? वीडियो एडिटे़ड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
