जामा मस्जिद द्वारा तनिष्क के खिलाफ फतवा जारी करने की ख़बर फ़र्ज़ी है |

False National

तनिष्क जेवेलेर्स का एक सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाला विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात काफी चर्चा में रहा, इन्टरनेट पर कुछ सोशल उपभोगताओं द्वारा इस विज्ञापन का पुरजोर विरोध किया गया जिसके बाद तनिष्क द्वारा इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया गया है कि जामा मस्जिद ने तनिष्क के खिलाफ फतवा जारी किया है क्योंकि उन्होंने अपने विज्ञापन में गोद भाराई के रसम को दिखाया है जो हिन्दू समाज का रिवाज़ है जबकि मुसलमान समाज में ऐसा कोई रिवाज़ नही है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “जामा मस्जिद ने तनिष्क के खिलाफ फतवा जारी किया है क्योंकि उन्होंने अपने विज्ञापन में गोद भाराई की रसम को दिखाया है जो हिन्दू समाज का रिवाज़ है जबकि मुसलमान समाज में ऐसा कोई रिवाज़ नही है | तनिष्क चुपचाप हमारे रीती रिवाज़ और संकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है, साथ ही तनिष्क इस्लाम धर्म को क्षति पहुँचाने की कोशिश कर रहा है | #चीफ मौलाना जमा मस्जिद |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

सोशल मीडिया पर चल रहे दावे गलत है, जामा मस्जिद द्वारा तनिष्क के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं किया गया है |

जाँच की शुरुवात हमने वायरल पोस्ट से संबंधित ख़बरों को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें इस फतवे से सम्बंधित कोई पुख्ता व विश्वसनीय खबर प्राप्त नहीं हुई |
तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के वाईस शाही इमाम, स्येद शबन बुखारी से संपर्क किया, उनके द्वारा इस मामले पर हमें बताया गया कि 

सोशल मीडिया पर चल रहे दावे सरासर गलत है | तनिष्क के खिलाफ उन्होंने ना तो कोई फतवा जारी किया गया है और ना ही करने वाले है |”

स्येद शबन बुखारी जी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर तनिष्क द्वारा प्रसारित विज्ञापन पर अपननी राय प्रकाशित की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि 

मुझे यह विज्ञापन बेहद खूबसूरत लगता है। विभाजन कुछ अतिवादियों के दिमाग में है। हम मुस्लिमों के “वास्तव में” अच्छे हिंदू दोस्त हैं और हम सभी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और जब आप सुरक्षा के बारे में बात करते हैं, तो हमारे घरों में हिंदू अति सुरक्षित होते हैं | प्रेम को फैलाने के लिए तनिष्क ने अच्छा किया |”

https://www.facebook.com/NaibShahiImamShabanBukhari/posts/802573320575338?__cft__[0]=AZWBWuiq3zKDUHojYhRp0Wkb3BWYG5BH2ZaWYl6HbFoFhE3M7Z9JSBaypIkrW6-uP486okQn-MAVJzKPQh9nIYMvIDt1iIEdtmCjC450u_sS3FL85PlzImyqcuw7gHRcL6v4ljtZ-XNaY-VN–QKsjFtmG-lPs29RXbbB1FySG7DPgxawb2Mfi24r3NF6oJkxo4rXRR6Da1wDaI9T8dA4N6L&__tn__=%2CO%2CP-R

फेसबुक पोस्ट 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | जामा मस्जिद ने तनिष्क के खिलाफ फतवा जारी नहीं किया है |

Avatar

Title:राहुल गाँधी ने पाकिस्तान को चेताया, २०१९ में कांग्रेस आ रही है, हद में रहो वर्ना नक़्शे पर भी नहीं रहोगे | क्या यह सच है?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False