
सोशल मंचो पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप कई लड़कियों को पढ़ते हुए देख सकते है। वीडियो में आपको एक शख्स एक छात्रा के साथ बदसलूकी करता हुआ दिखाई देगा। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो एक मदरसे का है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“बेटियों को मदरसा में भेजने से पहले विचार करें, उन्हें सरकारी विद्यालयों में भेज कर विज्ञान की शिक्षा दें, ये सब तो दुनियाँ सिखा ही देगी।“
इस वीडियो को सोशल मंचो पर काफी साझा किया गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल हो रहा वीडियो बांगलादेश के बारिसल जिले के वजिरपुर गाँव के एक कोचिंग क्लास का है। इस वीडियो का मदरसे से कोई संबन्ध नहीं है। |
जाँच की शुरूवात हमने इनवीड वेरीफाई टूल के माध्यम से गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उस वीडियो के शीर्षक में लिखा था,
“बारिसल जिल्हे के वजिरपुर में सोनार बंगला माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नुरुल हक के खिलाफ छात्रो के साथ यौन शोषन करने का आरोप लगाया गया है!”
इसके पश्चात उपरोक्त खबर को ध्यान में रखकर हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस सम्बन्ध में जानकारी हासिल करने की कोशिश की, तो हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें इस खबर की पुष्टि की गयी थी कि वायरल हो रहे वीडियो बांगलादेश का है। जब हमने समाचार लेखों को खंगाला तो उन में दी गई रिपोर्ट से हमने यह जाना कि वीडियो में दिख रहा शख्स बांगलादेश के बारिसल जिले के वाजिपुर गांव के एक विद्द्यालय का प्रधानाचार्य है व वीडियो उसकी कोचिंग क्लास का है। समाचार लेखों में लिखा है कि,
“वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा दृश्य 2016 का है। उस समय भी यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी वजह से वीडियो में दिख रहे शिक्षक, नुरुल हक को विद्यालय से बर्खास्त कर दिया गया था। जाँच के अनुसार, नुरुल हक माध्यमिक विद्यालय में काम करते हुए एक छात्रा के साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो गया था। उसे उस वीडियो में दिख रही लड़की से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि स्थानीय लोगों के मुताबिक उसके उस लडडकी के साथ अवैध संबंध थे जिसकी खबर उन्हें 2016 में हुई थी। वायरल हो रहा वीडियो जिले के महिला विभाग ने भी देखा है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात उपरोक्त वीडियो में पूरा कथन नहीं बताया गया है। वीडियो में दिखाया गया दृष्य बांगलादेश की एक कोचिंग क्लास का है। इस वीडियो का मदरसे से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:वीडियो में हो रहे छात्रा पर अत्याचार बांगलादेश की एक कोचिंक क्लास का है, इस वीडियो को मदरसे से जोड़कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
