जर्मनी में फुटबॉल फैंस के दंगे का पुराना वीडियो क़तार में फीफा विश्व कप में आग लगने के नाम से वायरल

False International

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक स्टेडियम फुटबॉल समर्थकों के बीच हंगामा हुआ था। फीफा विश्व कप 2022 में आग की दुर्घटना होने की खब़र झूठी।

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 खेल के अलाव दूसरी बातों के लिए ही सुर्खियों में है। स्टेडियम के अंदर क्या ले जा सकते है और क्या ले जाना मना है इस पर अभी भी स्पष्टता नहीं है। 

इसी के चलते आगजनी का एक वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे है कि फुटबॉल विश्व कप के स्टेडियम में भयानक आग लग गई। 

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “कतर विश्व कप स्टेडियम में भयानक आग।”

फेसबुक पोस्ट  | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें इस वीडियो के बारें में जानकारी एक्सप्रेस यूके द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट में मिला। 

12 मई 2018 में अपलोड किये गये रिपोर्ट के अनुसार, हैम्बर्ग के फैंस ने जर्मनी के प्राइमरी फुटबॉल टूर्नामेंट बुंडेसलिगा से अपने पक्ष के निर्वासन के बाद अराजकता फैला दी। हैम्बर्ग एसवी के समर्थकों ने बोरूसिया मोनचेंग्लादबाक के खिलाफ मैच को रोकने के लिए मैदान पर भड़क गए और मशाले जलाकर विरोध किया। जर्मनी के हैम्बर्ग में वोक्सपार्कस्टेडियन नामक फुटबॉल स्टेडियम में फैंस  ने आग की लपटें जलाईं।

आगे हमें DW Kick Off नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस घटना से संबंधित रिपोर्ट मिली। 14 मई 2018 को अपलोड किये गये वीडियो के अनुसार जर्मनी स्थित इस स्टेडियम में हैम्बर्ग के फैंस ने गुस्से में आकर मशाले जलाकर विरोध किया।

12 मई 2018 को हुए इस घटना के वीडियो को 4S-TV नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है| वीडियो के अनुसार खेल के अंत में हैम्बर्ग के 100-200 फैंस मशाले जलाकर वोक्सपार्क स्टेडियम में दंगे किये।

उपरोक्त तथ्यों से हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो क़तार में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में लगे आग की नहीं है बल्कि 2018 में जर्मनी के एक स्टेडियम में हैम्बर्ग के फैंस द्वारा भारक कर किये गये विरोध का वीडियो है।

क्या क़तार के स्टेडियम में आग लगी थी?

क़तार के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लुसैल स्टेडियम के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई जहां विश्व कप मैच होने वाला था। आग लुसैल स्टेडियम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर लगी थी। इस आगे से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।

निष्कर्ष:
फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल वीडियो के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है। ये वीडियो 2018 में जर्मनी के एक स्टेडियम में हैम्बर्ग के फैंस द्वारा भारक कर किये गये विरोध का है। इस वीडियो का क़तार में चल रहे फीफा विश्व कप से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:जर्मनी में फुटबॉल फैंस के दंगे का पुराना वीडियो क़तार में फीफा विश्व कप में आग लगने के नाम से वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False