असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

Missing Context Political

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई टिप्पणियों को हिन्दुओं के खिलाफ़ दिए गए नफरत वाले भाषण के तौर पर शेयर किया जा रहा है।

अभी हाल ही में 22 अप्रैल को एक झकझोर देने वाली घटना सामने आयी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम के पास बैसरन घाटी में एक दुखद आतंकवादी हमला हुआ। इस हमने में अज्ञात बंदूकधारियों ने वहां पहुंचे टूरिस्टों पर गोलीबारी कर दी। वहीं हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो गई और कई टूरिस्ट्स घायल हो गए। ख़बरों के अनुसार टूरिस्टों पर गोली दागने से पहले उनके धर्म के बारे पूछा गया और कलमा पढ़ने को कहा गया। मारे गए ज्यादातर टूरिस्ट हिंदू थें जिनकी तरफ से ऐसा न किए जाने पर सीधे गोलियां दाग दी गई। वहीं जिस जगह पर यह हमला हुआ वो जगह अपनी खूबसूरत मनमोहक वादियों के लिए “मिनी-स्विट्जरलैंड” के नाम से जाना जाता है। फ़िलहाल पूरा देश इस दुखद घटना पर स्तब्ध है और इस हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का एक क्लिप वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं, ‘क्या योगी हमेशा मुख्यमंत्री रहेंगे, मोदी हमेशा प्रधानमंत्री रहेंगे? हम मुसलमान समय की वजह से पूरी तरह चुप हैं…अल्लाह अपनी ताकत और शक्ति से तुम्हें नष्ट कर देगा। समय के हिसाब से चीजें बदल जाएँगी, फिर तुम्हें कौन बचाएगा? यूज़र्स इस वीडियो को ओवैसी की तरफ से हिन्दुओं के खिलाफ हाल में दिए गए नफरती भाषण से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यह कैप्शन में लिखा गया है…

प्रिय हिंदुओं भारतीय मुसलमान धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं भारतीय मुसलमान भाईचारे में विश्वास नहीं रखते वे ओवैसी द्वारा खुलेआम कही गई बातों पर विश्वास करते हैं हिंदुओं आपकी मर्जी!! मारो या मरो!! #पहलगाम आतंकवादी हमला #हम बदला चाहते हैं

https://vimeo.com/1078319985

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स टाइप किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके हवाले से यह पता चला कि ओवैसी का वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि साल 2021 का है। हमें 24 दिसंबर 2021 में प्रकाशित आजतक की रिपोर्ट मिली, जिसके हवाले से यह बताया गया था कि ओवैसी ने यह बयान कानपुर में दिया था,जहां पर वो 80 साल के बुजुर्ग पर पुलिस की तरफ से किए गए टॉर्चर पर बात कर रहे थें। जिसको पुलिस ने उसकी बेटी के सामने मारा था। इसी घटना पर उन्होंने यह कहा था कि योगी और मोदी लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे…हम आपके जुल्म को याद रखेंगे, ‘आपकी रक्षा कौन करेगा? रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उस समय असदुद्दीन ओवैसी का यह वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर खुद उन्होंने सफाई दी थी। ओवैसी ने ट्वीट कर सफाई दी थी, कहा था कि मैंने किसी को धमकी नहीं दी और ना ही हिंसा को बढ़ावा दिया। मैंने पुलिस अत्याचार पर बात की थी।

उस समय ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी ने आलोचना की थी। इस खबर को हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से 24 दिसंबर 2021 में प्रकाशित देख सकते हैं। इसके अलावा ओवैसी के 2021 के इस भाषण के बारे में खबर को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

इसके साथ ही हमें ओवैसी का यह वीडियो AIMIM के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया हुआ मिला। यहां यह वीडियो 12 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था जिसकी अवधि लगभग 45 मिनट की है। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार ओवैसी कानपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थें। इसमें 39 मिनट 17 सेकंड से ओवैसी के उस वीडियो को सुना जा सकता है जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें  जानकारी मिली है कि कानपुर रसूलाबाद पुलिस स्टेशन में एसआई गजेंद्र पाल सिंह ने 80 वर्षीय मोहम्मद रफीक पर पेशाब किया और उनकी ठुड्डी खींची। इसके बाद वो कहते हैं कि ‘अगर यह सच है, तो इससे मुझे दुख होता है और शर्म नहीं आती।’ फिर वो पुलिस को संबोधित करते हुए 40:17 पर कहते हैं कि ‘मैं ऐसे पुलिस अधिकारियों को बताना चाहूंगा कि योगी और मोदी लंबे समय तक पद पर नहीं रहेंगे…’ आपकी रक्षा कौन करेगा?’ हमने देखा कि इस पूरे अंश में कहीं भी उन्होंने हिंदुओं को संबोधित नहीं किया था।   

https://www.facebook.com/share/v/168uDfgnsi

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में यूपी पुलिस के खिलाफ की गई टिप्पणियों को हाल का बता कर शेयर किया जा रहा है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उनका यह भाषण हिंदुओं के खिलाफ दिया गया है।

Avatar

Title:असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *